Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक और खुलासा, निकिता ने इन लोगों के कहने पर डाली थी तलाक की अर्जी
Atul Subhash Suicide Case: कोर्ट में दर्ज बयान से बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है। कोर्ट में दर्ज निकिता के बयान के अनुसार अतुल और उसकी पत्नी निकिता के बीच अक्सर विवाद होता था।
Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में बेंगलुरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी निकिता की गिरफ्तारी गुरूग्राम से हुई है। वहीं निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।
वहीं अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां, भाई और ताऊ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी डाली है। जिस पर कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई कर सकती है। उल्लेखनीय है कि इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरू में आत्महत्या किया था। सुसाइड नोट और सोशल मीडिया पर जारी किये गये वीडियो और अतुल के भाई विकास की तहरीर पर बीते नौ दिसंबर को कनार्टक पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था।
मामला दर्ज होने के बाद कर्नाटक पुलिस जौनपुर पहुंची थी। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि यदि तीन दिन के भीतर आरोपियों ने उपस्थित होकर बयान दर्ज नहीं कराया। तो कोर्ट की तरफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कराया जाएगा।
मां-वकील के कहने पर निकिता ने डाली थी तलाक की अर्जी
कोर्ट में दर्ज बयान से बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है। कोर्ट में दर्ज निकिता के बयान के अनुसार अतुल और उसकी पत्नी निकिता के बीच अक्सर विवाद होता था। लेकिन इस विवाद को कोर्ट तक निकिता की मां निशा सिंघानिया ने पहुंचाया। निकिता ने अपनी मां और वकील के कहने पर कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी। साथ ही सीजेएम कोर्ट में अतुल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
अतुल हर माह बच्चे के खाते में भेजता था रुपया
परिवार न्यायालय में दर्ज बयान में इंजीनियर अतुल सुभाष ने बताया था कि निकिता के जौनपुर चले जाने पर वह अपने बच्चे के नाम पर हर माह पांच हजार रुपए मनी ऑर्डर भेजता था। लेकिन पत्नी के परिजन उसे वापस कर देते थे। भेजी जाने वाली धनराशि का मनी ऑर्डर यह लिख वापस कर दिया जाता था कि प्राप्तकर्ता कहीं चली गई है।
इसके बाद अतुल ने अपने बच्चे के पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में रुपये भेजना शुरू कर दिया था। अतुल ने इसका प्रमाण भी कोर्ट में दिया था। उसने अपने बेटे का अकाउंट 27 जनवरी 2022 को बंगलूरू में खुलवाया था। वहीं निकिता का कहना था कि 19 जून 2022 के बाद से बेटे के खाते में कोई पैसा नहीं जमा हुआ। अतुल ने बेटे के लिए बस कुछ गिफ्ट और सामान भेजा था।