लखनऊः पुष्पक एक्सप्रेस में बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन मुंबई से लखनऊ आ रही थी। मानक नगर में पुष्पक एक्सप्रेस पर पेड़ गिर गया जिससे ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन टूट कर पेंट्री कार पर गिर गई। इससे ट्रेन में करेंट फैलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे संचालन को ठप कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।
बाधित हुआ ट्रेनों का संचालन
-एनईआर के पीआरओ आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्थिति सामान्य है।
-किसी भी प्रकार से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
-हालांकि, इस हादसे से अन्य कई ट्रेनें लेट हो गईं।
ये भी पढ़ें...मीटर गेज पर लखनऊ से चली आखिरी ट्रेन, 1885 में शुरू हुई थी सेवा
-ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिए बाधित हो गया था।
-इस घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस करीब एक घंटा मानकनगर आउटर पर खड़ी़ रही।
-यात्रियों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी़।
क्या कहते हैं यात्री?
-एसी कोच में सफर कर रहे दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि जैसे ही ओएचई तार गिरा अचानक ट्रेन रूक गई।
-एसी बंद होने से काफी गर्मी होने लगी और सफोकेशन होने लगा।
ये भी पढ़ें...IMPACT: चलती ट्रेन से डीजल चोरी करने वालों पर एक्शन, 12 को दबोचा
-वहीं, सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें सुबह 11 बजे एक अर्जेंट मीटिंग में जाना था, लेकिन इस वजह से वह लेट हो गए हैं।
-इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने रूट क्लीयर करने में काफी टाइम ले लिया।