एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा 'द बर्निंग ट्रक', आबादी की गलियों में देर तक मचा रहा हड़कंप

स्टेट हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक पर हाईटेंशन बिजली के तारों से निकली चिंगारी गिर गई। चलते हुए खुले ट्रक पर गिरी चिंगारी हवा के झोंकों के साथ देखते ही देखते लपटों में तब्दील हो गई। ट्रक को लपटों में घिरा देख कर भी ड्राइवर ने हिम्मत और सूझबूझ से काम लिया और वाटर टैंक की तरफ मुड़ गया।

Update:2017-05-07 22:59 IST

शाहजहांपुर: सोमवार को शाहजहांपुर की सड़क पर दौड़ते बर्निंग ट्रक से इलाके में हड़कंप मच गया। जलता हुआ यह ट्रक करीब एक किलोमीटर तक लपटों में घिरा दौड़ता रहा। लेकिन ड्राइवर की हिम्मत और सूझबूझ के चलते जलते ट्रक की आग पर काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आने से एक बाइक जलकर खाक हो गई।

बर्निंग ट्रक

घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के महाजन इलाके की है।

स्टेट हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक पर हाईटेंशन बिजली के तारों से निकली चिंगारी गिर गई।

चलते हुए खुले ट्रक पर गिरी चिंगारी हवा के झोंकों के साथ देखते ही देखते लपटों में तब्दील हो गई।

ट्रक को लपटों में घिरा देख कर भी ड्राइवर ने हिम्मत और सूझबूझ से काम लिया और वाटर टैंक की तरफ मुड़ गया।

बुझी आग

वाटर ओवरहेड टैंक का रास्ता आबादी के बीच से होकर गुजरता है जिससे आबादी में हड़कंप मच गया।

लेकिन ड्राइवर नन्हे ने अपनी जान की परवाह किए बगैर जलता ट्रक गलियों से निकाल कर ओवरहेड टैंक के नीचे लाकर खड़ा कर दिया।

ओवरहेड टैंक पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया।

ट्रक में रखी एक बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गई।

लेकिन सौभाग्य से हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

 

Tags:    

Similar News