Jalaun News: ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हेलमेट न लगाने की वजह से एक की मौत
Jalaun News: जालौन में झांसी कानपुर हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पर बाइक से जा रहे युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Jalaun News: जालौन में शुक्रवार की दोपहर को झांसी कानपुर हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पर बाइक से जा रहे युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी घायल हो गया। हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाईवे की एंबुलेंस को बुलवाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भेजा वहीं युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश में पुलिस जुटी।
जालौन के एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे पर बने टोल प्लाजा के नजदीक पंडारी मोड़ पर कोच वाईक से सवार होकर दो युवक उरई की ओर किसी काम से जा रहे थे। तभी झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
युवक के सिर में गहरी चोट लगने से मौत
बाइक सवार सिर में हेलमेट न लगाने की वजह से एक युवक के सिर में गहरी चोट लगने से एक युवक की सड़क पर ही मौके पर मौत हो गई। वहीं, घायल युवक अपने साथी की मौत से डर कर घायल अवस्था में ही मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हाईवे की एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में बने मोर्चरी हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे की खबर मृतक के परिजनों को भी भेजी गई। मामले की खबर लगते ही परिजन रोते व्यक्ति अस्पताल पहुंचे।
टक्कर मारने वाली वाहन की जांच पड़ताल करेगी पुलिस
परिजनों का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से उरई सामान खरीदने के लिए दोपहर के समय घर से निकले थे। हाईवे पर हादसा होने की खबर उन्हें पुलिस द्वारा मिली है हादसा कैसे हुआ? उन्हें जानकारी नहीं है घायल दोस्त मिलेगा तब उससे हादसे की पूरी जानकारी हो पाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाली वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।