जुड़वा भाईयों की कोरोना से मौत, साथ हुए पैदा, 24वां जन्मदिन मना कर तोड़ा दम

मेरठ जिले के रहने वाले दो जुड़वा भाइयों की कोरोना की चपेट में आकर एक साथ मौत होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shivani
Update:2021-05-18 12:46 IST

मेरठ के जुड़वा भाई (सोशल मीडिया)

मेरठ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लोगों के लिए मुसीबत और जान के खतरे का सबब बना हुआ है। महामारी से जुड़ा ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां एक साथ जन्में दो भाइयों की मौत भी एक साथ ही हो गयी। कोविड-19 का कहर दोनों जुड़वा भाइयों को लील गया और पूरे परिवार को एक बड़ा दर्द दे गया।

दरअसल, मेरठ जिले के रहने वाले दो जुड़वा भाइयों की कोरोना की चपेट में आकर एक साथ मौत होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। ग्रेगरी रेमंड राफेल नाम के शख्स के दोनों जुड़वा बेटे पेशे से इंजीनियर थे। एक साथ 24 साल पहले इस दुनिया में आये दोनों बेटो का नाम जोफ्रेड वर्गीज ग्रेगरी और राल्फ्रेड जॉर्ज ग्रेगरी था। लेकिन कोरोना के कहर ने उनके जीवन को भी निगल लिया।

मेरठ में जुड़वा भाई संक्रमित

बीते 23 अप्रैल को ही दोनों जुड़वा भाइयों ने अपना 24वां जन्मदिन मनाया था, हालांकि तब उन्हें या उनके परिवार को मालूम नहीं था कि ये उनके जीवन का आखिरी जश्न होगा। पता चला कि जन्मदिन के अगले ही दिन दोनों कोरोना संक्रमित हो गए। बाद में इलाज के दौरान दोनों भाई कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।

उनके जाने से परिवार सदमे में हैं। दोनों के पिता का कहना है कि बेटों की मौत से परिवार टूट चुका है। अब परिवार में सिर्फ तीन लोग ही बचे हैं। उन्होनें बताया कि दोनों बेटों के संक्रमित होने के बाद इलाज होने से 10 मई को उनकी कोरोना 
रिपोर्ट 
नेगेटिव आई थी। बाद में उनकी तबियत फिर बिगड़ गई और 13- 14 मई को दोनों बेटों का निधन हो गया।उन्होनें बी-टेक की पढ़ाई की और दोनों ही होनहार थे। अच्छी कंपनियों में दोनों की नौकरी भी लगी थी। 

यूपी में कोरोना का आकंड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों का आकड़ा १६ लाख के पार हो चुका है। जिसमें अबतक 17 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी। वहीं वैक्सीनेशन अभियान भी बड़े स्तर पर जारी है।

Tags:    

Similar News