राममंदिर के नाम पर चंदे के लिए छाप रहे थे फर्जी रसीद, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में आरएसएस के पदाधिकारी की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रिंटिंग प्रेस में श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूलने के लिए फर्जी रसीदें छापी जा रही थीं।;
खुर्जा: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे के नाम पर फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब खुर्जा में पुलिस ने रसीस छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारा है। छापे में पुलिस ने मौके से प्रिंटर, सीपीयू, एलईडी आदि सामान बरामद कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में आरएसएस के पदाधिकारी की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रिंटिंग प्रेस में श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूलने के लिए फर्जी रसीदें छापी जा रही थीं।
दरअसल मोहल्ला नीलकंठ में रहने वाले आरएसएस के जिला कार्यवाह सरवन सिंह ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी थी। उन्होंने इसमें बताया था कि मोहल्ला मदार दरवाजा स्थित आरएच प्रिंटिंग प्रेस में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के समर्पण निधि की नकली रसीदें छापी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें...औरैया: कर्ज से परेशान युवक ने की आत्महत्या, पिता का था अकेला सहारा
आरएसएस के जिला कार्यवाह शिकायत के आधार पर कार्रवाई
आरएसएस के जिला कार्यवाह शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारा। इसके साथ ही प्रिंटर, सीपीयू, एलईडी समेत भारी मात्रा में छपी हुई फर्जी रसीदें बरामद कीं। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान थाना खुर्जा देहात के एदलपुर धीमरी निवासी दीपक ठाकुर और बोहरावास निवासी राहुल के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ें...झांसी: एक जन्म में भी नहीं निभा पा रहे साथ, इस कारण टूट रहीं शादियां
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।