Fatehpur News: वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, पांच किलो गांजा बरामद
Fatehpur News Today: फतेहपुर में यातायात माह पर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने को लेकर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक और पांच किलो गांजा के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है।;
Fatehpur News: फतेहपुर में यातायात माह पर ट्रैफिक नियमों का पालन कराने को लेकर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के बाइक से पूछताछ करने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास एक झूले में गांजा बरामद हुआ है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेजने कार्रवाई की है।
जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर चौराहा के पास उप निरीक्षक सुमित देव पांडेय व एसओजी टीम 2 टीम प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी यातायात महा को लेकर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक पर दो युवक आते दिखे जिनको रोककर बाइक के कागज दिखाने को कहा तो कागज उनके पास नहीं मिला साथ ही झूले में अवैध गांजा भरा हुआ था।जिस पर पुलिस ने दोनों को अरेस्ट करते हुए थाना ले गई और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई किया है।
डीएसपी सदर वीर सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व एसओजी टीम एक चोरी की बाइक के सर्च दो युवकों को गिरफ्तार किया है इनके पास से झूले में रखें 5 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है पकड़े गए सोनू मौर्य पुत्र शंकर मौर्य व रवि उर्फ बबलू शिवहरे पुत्र चंद्रपाल के खिलाफ बाइक चोरी व एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने कार्रवाई की जा रही है।डीएसपी ने बताया कि यातायात माह के तहत चेकिंग अभियान पूरे नवंबर माह तक चलेगा।