Shahjahanpur News: 44 करोड़ की चरस के साथ दो बिहार के तस्कर गिरफ्तार

Shahjahanpur News: एसटीएफ लखनऊ, एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने 22 किलो 300 ग्राम चरस के साथ दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।

Report :  Sanjeev Gupta
Update: 2023-02-01 16:40 GMT

शाहजहांपुर: 44 करोड़ की चरस के साथ दो बिहार के तस्कर गिरफ्तार

Shahjahanpur News: एसटीएफ लखनऊ, एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने 22 किलो 300 ग्राम चरस के साथ दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 44 करोड़ 60 लाख रूपये बताई गई है। पकड़े गए दोनों तस्कर बिहार राज्य के रहने वाले हैं।

एसएसपी एस आनंद ने बताया कि बीती रात एसटीएफ लखनऊ की एक टीम जनपद शाहजहांपुर में मौजूद थी। उक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थ तस्कर गैंग के दो सदस्य बड़ी मात्रा में चरस की एक खेप लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश को जाएंगे। इस सूचना को एसटीएफ ने जनपदीय एसओजी टीम एवं थाना सदर बाजार से साझा किया। जिसके बाद संयुक्त टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर घेराबंदी कर बिहार राज्य के रहने वाले दो मादक पदार्थ तस्करों को करीब 22 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत लगभग 44 करोड़ 60 लाख रूपये

उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 44 करोड़ 60 लाख रूपये है और पकड़े गए तस्कर बिहार राज्य के जिला बित्तिया पश्चिम चम्पारन के थाना सिक्टा क्षेत्र के गांव बेहरा निवासी रितेश पटेल उर्फ दीपलाल व मोहन पटेल हैं। पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि बिहार के रहने वाले अनिल नामक व्यक्ति ने उन्हें नेपाल से चरस लाकर दी थी। वो लोग चरस को पश्चिमी यूपी, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करते हैं।

पांच हजार रूपया प्रति किलो के हिसाब से चरस सप्लाई

उन्होंने बताया कि कस्बा कैराना बस स्टैंड से शादाब उनसे चरस ले जाता है। शादाब चरस सप्लाई का उन्हें 30 से 40 हजार रूपया नगद देता है, बाकि अनिल के खाते में भेजता है। बताया कि इससे पहले वो लोग कई बार चरस की तस्करी कस्बा कैराना में कर चुके हैं। उन्हें चरस सप्लाई की तस्करी का पांच हजार रूपया प्रति किलो के हिसाब से मिलता है।

फिलहाल, थाना सदर बाजार पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसटीएफ लखनऊ के एसआई सत्यप्रकाश सिंह, एसओजी प्रभारी रोहित कुमार, सदर एसआई मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News