गाना बंद करने को लेकर दो गुटों में बवाल, 7 लोग घायल, पुलिस बल तैनात

Update:2017-01-07 12:31 IST

तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात

बहराइच: बीती रात दो पक्षों में गाना बंद करने को लेकर जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धावा बोलकर 7 लोगों को लहूलुहान कर दिया। कुछ लोगों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही एस पी समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

क्या है मामला?

घटना भिनगा बाजार के पास की है।

कांशीराम शहरी आवास योजना में रहने वाले विजय की बेटी घर पर हाईस्कूल परीक्षा तैयारी कर रही थी।

उसी दौरान पडोसी अपने साथियों के साथ तेज आवाज में गाना सुन रहा था।

जिससे उसकी बेटी को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही थी।

विजय पडोसी से गाना धीरा बजाने को कहा।

इसी दौरान दोनों पक्षो में कहा सुनी हो गई।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

परिवार समेत 7 लोग घायल

पडोसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर जाकर मारपीट की।

जिसमें परिवार समेत 7 लोग घायल हो गए।

इसी दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी एक एम्बेसडर को किसी ने आग के हवाले कर दिया।

घटना की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई ।

जिसके बाद एस पी दीपक कुमार भट्ट मौके पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरू की।

एस पी दीपक कुमार भट्ट के मुताबिक

दो पक्षों में गानों को बंद करने पर मारपीट हुई है।

तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल अभी स्थिति सामान्य है।

Tags:    

Similar News