Hardoi News: लूप लाइन की बढ़ी गति, ट्रेन गुजरने में लगेगा कम समय

Hardoi News: अब तक ट्रेनों की गति लूप लाइन और टर्न आउट पर गति कम होने से ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब से हो जाया करते थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ब्रांच लाइन पर भी मेन लाइन की गति को स्वीकृति दे दी गई है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-01-14 16:29 IST

Hardoi News ( Pic- Social- Media)

Hardoi News: भारतीय रेल लगातार ट्रेनों की गति को बढ़ाने पर कार्य कर रहा है। रेल प्रशासन द्वारा मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले रेल खंड पर भी गति को बढ़ा दिया है। रोजा से आलमनगर तक ट्रेनों की गति को बढ़ाकर रेल प्रशासन ने जहां 110 किलोमीटर प्रति घंटे की किया है वहीं अब मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाली ब्रांच लाइन की लूप लाइन और टर्न आउट पर भी रेल प्रशासन ने गति को बढ़ा दिया है। ऐसे में ब्रांच लाइन पर चलने वाली ट्रेनों की लेट लतीफी को कम किया जा सकेगा। अब तक ट्रेनों की गति लूप लाइन और टर्न आउट पर गति कम होने से ट्रेन अपने निर्धारित समय से विलंब से हो जाया करते थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ब्रांच लाइन पर भी मेन लाइन की गति को स्वीकृति दे दी गई है। बालामऊ से कानपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को गति के बढ़ने से लाभ मिलेगा। बालामऊ से कानपुर की ओर एक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन है अब तक संचालित हो रही थी।

30 किलोमीटर हुई लूप लाइन की गति

रेल प्रशासन की ओर से मुरादाबाद मंडल के बालामऊ एवं उन्नाव को छोड़कर ब्रांच लाइन के सभी रेलवे स्टेशन जिसमें माधौगंज मल्लावा बांगरमऊ सफीपुर माखी पतियाला में सिंगल लाइन विद्युतीकरण खंड पर विभिन्न यार्डो में मुख्य लाइन से सटे टर्नओवर और प्रथम लूप लाइनों पर गति सीमा को 15 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 30 किलोमीटर प्रति घंटे कर दिया गया है। गति बढ़ने से गाड़ियों का संचालन अब गति से किया जा सकेगा।गाड़ियों को मुख्य लाइन से सटे टर्न आउट और प्रथम लूप लाइन प्लेटफार्म से गुजरने में अब कम समय लगेगा। रेल यात्रियों ने गति बढ़ाने पर रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। रेल यात्रियों की मांग है कि हरदोई से कानपुर के लिए मंगलवार व रविवार को विशेष ट्रेन चलाई जाए। जिससे कि हरदोई से कानपुर जाने वाले रेल यात्रियों को लाभ मिल सके।

Tags:    

Similar News