Aligarh News: पूर्व सैनिक सेवा समिति द्वारा थल सेना दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
Aligarh News: अलीगढ़ में लोधा जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति द्वारा थल सेना दिवस के अवसर पर खेरेश्वर धाम पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन सूबेदार मेजर अजय सिंह ने किया।;
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में लोधा जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति द्वारा थल सेना दिवस के अवसर पर खेरेश्वर धाम पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन सूबेदार मेजर अजय सिंह ने किया।
दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
सर्वप्रथम सैन्य मातृशक्ति और संगठन के पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा दीप जलाया गया व सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर 2 मिनट का मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद संगठन द्वारा मौके पर उपस्थित गरीब लोगों को 400 कंबल वितरित किए गए।
सभा की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक कर्नल आर.के. सिंह साहब ने की। सेना दिवस के बारे में सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए देश और सेना को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही पूर्व सैनिक वीर नारियों और वर्तमान सैनिकों की समस्याओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।
सभा में उपस्थित रहे
सभा में उपस्थित इस प्रकार रही कर्नल आर.के. सिंह' सूबेदार मेजर भृगुवीर सिंह, कैप्टन आर.पी. पचौरी, सुबेदार मेजर अजय सिंह, कैप्टन सुधीर तोमर, MWO राम हंस सिंह, सार्जेंट ध्यान पाल सिंह, सूबेदार रणवीर सिंह, सूबेदार ओमप्रकाश सिंह, पेटी ऑफिसर प्रमोद शर्मा, सूबेदार धर्मवीर सिंह, LS विजयपाल सिंह, हवलदार धर्मेंद्र सिंह, हजियापुर हवलदार रूम सिंह, सूबेदार मेजर सत्य प्रकाश सिंह, हवलदार लोकेंद्र सिंह, हवलदार सतवीर सिंह, हवलदार ब्रजराज सिंह, सैन्य मातृशक्ति की तरफ से डॉ प्रीति चौधरी, प्रेम देवी, सुशीला चौधरी, संतोष देवी, भारती सिंह, उर्मिला देवी, रेखा सिंह, मुनेश देवी, उपस्थित रहे।
अंत में सभी ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर भारत माता की जय राष्ट्रगान और वंदे मातरम के बाद कार्यक्रम के संपन्न होने की घोषणा की।