दो समूहों ने किया जमकर पथराव और फायरिंग , 1 महिला समेत 10 लोग घायल

Update: 2016-12-17 07:02 GMT

आगरा: देर रात थाना एत्मदादुला के शाहदरा में डिश केबल ना आने के मामूली से विवाद ने देखते ही देखते एक विकराल रूप ले लिया। दो समुहों ने जमकर पथरबाजी और कई राउंड फायरिंग भी की। गुस्साएं दोनों पक्षों ने मंदिर में घुसकर एक प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अचानक हुए इस बवाल में एक महिला समेत 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। भरीव तनाव को देखते हुए भारी फ़ोर्स बल को तैनात कर दिया गया।

क्या है मामला ?

-मामला शाहदराचुंगी स्थित बड़ी मस्जिद वाली गली का है।

-यहां के निवासी इकरार केबल नहीं आने की शिकायत लेकर केबल ओपरेटर राजा के पास पहुंचे।

-वहां काम करने वाले महेंद्र से किसी बात को लेकर दोंनो में कहासुनी हो गई।

-देखते ही देखते इकरार और महेंद्र की कहासुनी ने विकराल रूप ले लिया और दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।

-इसके बाद दोनों समूहों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई।

-जिसके बाद से शहर में दहशत मची हुई है।

-गुस्साएं लोगों ने मंदिर में रखी देवी मां की प्रतिमा को भी तोड़ दिया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर..

.

कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

-सूचना पर एसपी सिटी सुशील घुले, सीओ छत्ता बीएस त्यागी, सीओ एत्मादपुर और कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

-जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।

-पथराव से कई लोग घायल हुए है।

-एस पी सुशील कुमार घुले का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

-तनाव को देखते हुए इलाके में फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया।

Tags:    

Similar News