CM के ड्रीम प्रोजेक्‍ट मेट्रो को झटका, चुनाव से पहले दौड़ने पर संशय

Update: 2016-04-20 04:09 GMT

लखनऊ: एलएंडटी के सेफ्टी सिस्‍टम में खामियों के चलते सीएम के ड्रीम प्रोजेक्‍ट पर संकट गहरा गया है। चुनाव से पहले मेट्रो के काम को पूरा कर पाना टेढ़ी खीर मालूम पड़ रहा है। हालांकि, सरोजनीनगर और फिर आलमबाग बस अड्डे के सामने मेट्रो की शटरिंग गिरने के बाद एलएंडटी कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज और साइट इंजीनियर को हटा दिया गया है।

साथ ही एलएमआरसी की तीन सदस्यीय कमेटी अब चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर तक पूरे कार्य का सेफ्टी ऑडिट करेगी, जब तक ऑडिट की रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक कोई भी निर्माण नहीं होगा।

यह भी पढ़ें... लखनऊ मेट्रो हादसा: CM ने कहा- घायलों को मिलेगी मदद, दोषियों पर एक्‍शन

एमडी ने जताई नाराजगी

-फ्रांस से लौटे एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव उस स्थान पर गए जहां स्लैब का मलबा गिरा था।

-यहां उन्होंने एलएमआरसी के निदेशक वर्क्‍स एवं इंफ्रास्ट्रक्चर दलजीत सिंह से घटना की जानकारी ली।

-एलएंडटी के अधिकारियों से उन्होंने पूछताछ की। एमडी की नजर क्रास आर्म को सहारा देने वाली शटरिंग पर भी पड़ी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें...कार पर गिरी लखनऊ मेट्रो की छत, ड्राइवर जख्मी, लोगों में मची अफरातफरी

-एमडी ने बताया कि एलएंडटी के सेफ्टी सिस्टम में कमी के कारण ही यह हादसा हुआ है।

-एलएमआरसी की तीन निदेशकों और एलएंडटी के सेफ्टी विशेषज्ञ की संयुक्त कमेटी सेफ्टी से जुड़े कई बिंदुओं की जांच करेगी।

-रिपोर्ट आने के बाद एलएंडटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उन पर भारी जुर्माना भी लगेगा।

कमेटी करेगे 15 दिन में जांच

एलएमआरसी के निदेशक वित्त एके रस्तोगी, निदेशक रोलिंग स्टॉक एवं सिस्टम महेंद्र कुमार और निदेशक वर्क्‍स एवं इंफ्रास्टक्चर दलजीत सिंह वाली कमेटी आलमबाग बस अड्डे की जांच तो करेगी ही, चारबाग से टीपी नगर तक 8.5 किलोमीटर के पहले चरण के मेट्रो के गलियारे का सेफ्टी ऑडिट कर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर सौंपेगी।

Tags:    

Similar News