Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के घर चला बुलडोजर, पुलिस की गिरफ्त से अभी भी है बाहर
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने दोपहर करीब 1 बजे तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट रोड स्थित उसके मकान को ढ़हा दिया।;
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस-प्रशासन की तरफ से सोमवार को एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। उमेश पाल पर गोली चलाने वालों में शामिल मोहम्मद गुलाम के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने दोपहर करीब 1 बजे तेलियरगंज के रसूलाबाद घाट रोड स्थित उसके मकान को ढ़हा दिया। 335 वर्गमीटर में फैले इस घर की कीमत करीब दो करोड़ रूपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, प्राधिकरण ने अपनी जांच में पाया कि अतीक के शूटर गुलाम ने बिना नक्शा पास कराए सरकारी जमीन पर अपना मकान बना लिया था। जिसके बाद पीडीए ने 13 मार्च को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था। जिस पर अमल आज यानी सोमवार 20 मार्च को हुई है। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
Prayagraj development authority has been demolishing property of Gulam, a shooter wanted in Umesh Pal murder case. Ghulam is currently absconding and has a reward of Rs 5 lakh on his head. pic.twitter.com/drCSuQwPFX
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 20, 2023Also Read
गुलाम ने चलाई थी उमेश पर दूसरी गोली
प्रयागराज शूटआउट के सात आरोपियों में से एक मोहम्मद गुलाम घटना के दिन पहले से ही उमेश पाल के घर के नजदीक एक दुकान में पोजिशन ले ली थी। पाल की गाड़ी जैसे ही घर के सामने रूकी और वह बाहर निकले उस्मान उर्फ विजय चौधरी ने उस पर पहली गोली दागी। जिसके बाद गुलाम फौरन दुकान से बाहर निकला और गन लोड कर उमेश पर ताबड़तोड़ गोली बरसाते हुए भाग निकला। इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें वह जैकेट और टोपी में नजर आ रहा है।
⚠️Trigger warning : Disturbing Visuals.
— Hate Detector ? (@HateDetectors) February 25, 2023
Clear CCTV footage of what unfolded during the shootout in #UttarPradesh's #Prayagraj which claim life of #UmeshPal, main witness in 2005 murder of #BSP MLA #RajuPal. Multiple shooters ambushed Umesh Pal.#UPModel #UPPolice #HateCrime pic.twitter.com/gUIkfCk8jl
फरार गुलाम पर है पांच लाख का इनाम
उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला उस्मान चौधरी एनकाउंटर में मारा जा चुका है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी अरबाज भी पुलिस द्वारा ढ़ेर किया जा चुका है। लेकिन अब शूटआउट में शामिल माफिया अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद समेत पांच शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। असद के अलावा गुलाम जिसके घर आज बुलडोजर चला है, साबिर, गुड्डू मुस्लिम और अरमान की तलाश जारी है। इन पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित किया जा चुका है।
बता दें कि 24 फरवरी को अधिवक्ता और बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के अहम गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में दिनदहाड़े माफिया और कुख्यात बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गों ने हत्या कर दी थी। पूरा इलाक बम और गोलियों से थर्रा उठा था। इस हमले में उमेश के साथ उसके दो सरकारी गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद की भी जान चली गई थी।