बारातियों से भरी बस तालाब में गिरी, 65 लोगों को बचाया गया, कई के फंसे होने की आशंका
शिवली बन्नापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारात ले जा रही एक बस तालाब में पलट गई। बताया जाता है कि ड्राइवर ने अचानक अपना नियंत्रण को दिया और बस सड़क के किनारे तालाब में फिसल गई।
कानपुर देहात: शिवली में देर रात सवारियों से भरी एक बस तलाब में गिर गई। बस में करीब 70 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 65 लोगों को तालाब से बाहर निकाल लिया। देर रात तक बाकी लोगों को निकालने का प्रयास जारी था।
यह भी पढ़ें...WHO की रिपोर्ट: किशोरों की मौत के लिए सड़क दुर्घटनाएं सर्वाधिक जिम्मेदार
तालाब में गिरी बस
शिवली बन्नापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारात ले जा रही एक बस तालाब में पलट गई। बताया जाता है कि ड्राइवर ने अचानक अपना नियंत्रण को दिया और बस सड़क के किनारे तालाब में फिसल गई। बस गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से सवारियों को बाहर निकालना शुरू किया।
यह भी पढ़ें...दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 का ब्लैक बॉक्स मिला, अब पता चलेगा दुर्घटना का कारण
देर रात तक 65 लोगों को तालाब से निकाला जा चुका था। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 70 लोग सवार थे। आशंका है कि कुछ लोग बस में फसे हो सकते हैं। इन्हें बस और तालाब में तलाश करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, बस के किनारे ही पलट जाने से अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। किनारे होने के कारण बचाव काम में भी परेशानी नहीं आई और लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें...हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीएम फडणवीस और बाकियों का बचना चमत्कार: अमिताभ
स्थानीय लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं। घायलों में कुछ को स्थानीय सामुदायिक केंद्र और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। देर रात तक बचाव और राहत का काम जारी था।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...