कानपुर: ट्रक ड्राईवर को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित हो कर हाइवे किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गया। झोपड़ी के बाहर सो रहे परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज हैलट हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को हिरासत में ले लिया है।
क्या है मामला ?
-यह हादसा सचेंडी थाना क्षेत्र के पास हाईवे का है।
-जहां झोपड़ी बनाकर रहने वाले छुटकऊ (55) जन्म से अंधे थे।
-छुटकऊ अपने परिवार में पत्नी विध्या, बेटी क्रांति, कंचन, किरण और नंदनी के साथ रहते थे।
-मंगलवार रात छुटकऊ अपने परिवार के साथ सो रहे थे।
-बुधवार सुबह हाइवे के किनारे से गुजर रहे ट्रक ड्राईवर संतोष यादव को नींद आ गई।
-जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर छुटकऊ की झोपडी में जा घुसा।
-जिसमे छुटकऊ, विध्या, नंदनी और पड़ोसी सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
-मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को हैलट हॉस्पिटल में भेजा गया।
-जहां छुटकऊ, विध्या और नंदनी की मौत हो गई, वहीं सावित्री गंभीर रूप से घायल हैं।
ट्रक ड्राईवर ने कहा- यह हादसा मेरी वजह से हुआ
-ट्रक ड्राईवर संतोष ने बताया कि वह कानपुर देहात की तरफ से आ रहा था, तभी उसको झपकी आ गई और यह हादसा हो गया।
-संतोष ने बताया कि दहशत की वजह से वह मौके से भाग निकला था।
-संतोष ने कहा कि मेरी गलती की वजह से यह हादसा हुआ है।