बहराइच: पुलिस की वर्दी में आए आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने पयागपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के दो घरों में दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। असलहे से लैस डकैतों ने परिजनों को एक कमरे में बंधक बनाकर लूटपाट की। परिजनों के मुताबिक 6 लाख से अधिक की लूटपाट हुई है। घटना के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। जब घटना की जानकारी पीड़ितों ने एसपी को दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें... तेलंगाना एक्सप्रेस में डकैती, ट्रेन रोककर बदमाशों ने आधा घंटे की लूट
क्या है पूरा मामला
-पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर गांव के दो घरों में पुलिस की वर्दी में 11 डकैतों ने धावा बोल दिया।
-डकैतों ने सबसे पहले गांव के प्रहलाद मौर्या के घर को निशाना बनाया।
-डकैतों ने असलहे के दम पर प्रहलाद मौर्या समेत अन्य परिवारीजनों को बंधक बना लिया और लगभग एक लाख नगद व ढाई लाख के जेवरात लूट लिए।
-इसके बाद डकैतों ने लगभग 400 मीटर दूर पर स्थित आदिल उर्फ पानी वाले बाबा के यहां धावा बोला।
-आदिल के यहां से लगभग ढाई लाख की नगदी लूट ली।
-परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना हम लोगो ने तुरंत पयागपुर पुलिस को दी। लेकिन सूचना के बावजूद भी अभी तक पुलिस नहीं पहुंची।
-सुबह नौ बजे तक जब पुलिस नहीं आई तब पानीवाले बाबा ने एसपी को फोन किया।
-एसपी के जब एसओ को फटकार लगाया तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
क्या कहते हैं एसपी
-एसपी सालिगराम वर्मा बताते हैं कि चार चोर आए थे।
-एसओ ने चोरी होने की बात बताई है। कोई पानी वाले बाबा हैं।
-उनके यहां से लगभग एक लाख रुपए कैश की चोरी हुई है।
-लोग बता रहे हैं दो चार की चोरी है। पुलिस जांच कर रही है।
-वर्दी पहनकर आने के सवाल पर उन्होंने बताया कि एयरबैग डाले होंगे।
-जिससे उन्हें वर्दी लगी होगी। वर्दी नहीं पहने हुए थे।