केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- यूपी को स्वस्थ करना है, तो समाजवादी सरकार को उखाड़ फेंकना है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मातृ मृत्यु दर से लेकर शिशु मृत्यु दर तक भारत की स्थिति विश्व में तेजी से सुधर रही है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की हालत ठीक नहीं है और प्रदेश बेहद पिछड़ गया है।

Update:2017-02-26 18:15 IST

वाराणसी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि अगर यूपी सरकार ने स्वास्थ्य के साथ राजनीति नहीं की होती, तो आज उत्तर प्रदेश स्वस्थ होता। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम अखिलेश से सवाल किया कि यूपी के करीब 1500 थानों के प्रभारी किसी एक ही जाति के क्यों हैं।

पिछड़ा उत्तर प्रदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मातृ मृत्यु दर से लेकर शिशु मृत्यु दर तक भारत की स्थिति विश्व में तेजी से सुधर रही है।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की हालत ठीक नहीं है और प्रदेश बेहद पिछड़ गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि 2014-15 में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत केन्द्र ने यूपी को 3671 करोड़ रुपये दिये लेकिन यूपी ने 594 करोड़ रुपये खर्च नहीं किये।

फिर 2015-16 में केंद्र ने 4451 करोड़ रुपये दिये लेकिन यूपी सरकार ने 230 करोड़ रुपये खर्च नहीं किये और एनआरएचएम में 2410 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो पाये।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पूर्वांचल के पांच जिलों के जिला अस्पतालों को 3 साल में विश्व स्तरीय मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।

इसके बाद 25 अन्य अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में तब्दील किया जाएगा।

बीएचयू में 2000 करोड़ के खर्च से सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा।

केंद्र सरकार ने फ्री ड्रग एण्ड डायग्नॉस्टिक फैसिलिटी देने का निर्णय किया है जिसमें 52 जिले शामिल हैं।

प्रदेश सरकार को इसके लिए फंडिंग की जा चुकी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर पीएम की योजनाओं को धरती पर उतारना है तो प्रदेश से समाजवादी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।

Tags:    

Similar News