केंद्रीय मंत्री बालियान का आरोप, बलवाइयों को था सपा नेता का संरक्षण

Update:2016-06-04 16:09 IST

मुज़फ्फरनगर: मथुरा में पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के लिए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सूबे की अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बालियान ने पार्टी की इस मांग को दोहराया है, कि मामले की सीबीआई जांच हो। केंद्रीय मंत्री ने पार्टी सांसद हेमा मालिनी को जवाहर बाग में प्रवेश न करने देने की भी आलोचना की।

-बालियान ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता वहां जय गुरुदेव की संपत्ति पर कब्जा कराने आए थे।

-यह संपत्ति की लड़ाई है और समाजवादी पार्टी ने इसमें गुंडा तत्वों को बढ़ावा दिया है ।

-सारा मामला 10-12 करोड़ की संपत्ति का है और एसपी नेता ढाई साल से कब्जाधारियों को संरक्षण दे रहे थे।

1 करोड़ मुआवजे की मांग

-बालियान ने शहीद अफसरों के परिवार को 1-1 करोड़ रूपए का मुआवजा देने की मांग की।

-मुख्यमंत्री ने सब कुछ पुलिस पर छोड़ दिया है, तो उनकी जरूरत क्या है, वो गद्दी छोड़ें।

-बालियान ने कहा कि मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को जवाहर बाग में प्रवेश से रोकना गलत है।

-रोक लगा कर प्रदेश सरकार जवाहर बाग की सच्चाई बाहर नहीं आने देना चाहती।

सीबीआई जांच की मांग

-ये कई प्रदेशों से जुड़ा मामला है। मौके से हथियार भी पकडे गए है।

-चूंकि कई प्रदेशों के लोग वहां मौजूद थे, इसलिए बिना सीबीआई जांच के साजिश का पता नहीं चलेगा।

-अपने मुजफ्फरनगर आवास पर बालियान ने कहा कि बिसाहड़ा पर आई मथुरा फोरेंसिक लैब रिपोर्ट सही है।

-उन्होंने कहा कि अगर सीएम इसे नहीं मानेंगे तो भी कोर्ट इस रिपोर्ट को मानेगी।

-मुज़फ्फरनगर दंगो पर बनी फिल्म शोरगुल पर उन्होंने प्रतिबंध लगाने की बात कही है।

Tags:    

Similar News