यहां सड़क परियोजनाओं की सौगात, चौड़ीकरण-सुंदरीकरण, बिछेगा सड़कों का जाल

जिले में पहुंचे केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने561.88 करोड़ की लागत से81.12 किलोमीटर के 3 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण एवं चौड़ीकरण का लोकार्पण/शिलान्यास किया ।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश का भविष्य बदलना चाहती है ,और हम यहां के विकास के लिये संकल्पबद्ध है। केंद्रीय मंत्री गडक

Update:2018-01-25 18:58 IST
यहां सड़क परियोजनाओं की सौगात, चौड़ीकरण-सुंदरीकरण, बिछेगा सड़कों का जाल

गोरखपुर/ महराजगंज: जिले में पहुंचे केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने561.88 करोड़ की लागत से81.12 किलोमीटर के 3 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण एवं चौड़ीकरण का लोकार्पण/शिलान्यास किया ।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश का भविष्य बदलना चाहती है ,और हम यहां के विकास के लिये संकल्पबद्ध है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने केशव मौर्य से कहा महराजगंज गन्ना बेल्ट है ,केशव जी गन्ना किसानों के लिए काम करिए।

आज महराजगंज में परतावल ब्लाक के पंचायत इण्टर कॉलेज में आज उसका से रामनगर खंड का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण NH-730 लंबाई 26.9 किलोमीटर लागत 146.39 करोड़ सिसवा बाबू से कप्तानगंज खंड का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण NH 730 लंबाई 33 किलोमीटर लागत 222.49 करोड़ का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकार्पण किया वही रामनगर सिसवा बाबू के दो लेन / 4 लेन निर्मित क्षेत्र में पेवेड शोल्डर सहित चौड़ीकरण एवं उन्नयन NH- 730 लंबाई 21.12 किलोमीटर की लागत से 193 करोड़ का शिलान्यास किया ।

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए। गडकरी ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश निरन्तर विकास कर रहा है। मैंने महाराष्ट्र में लोकनिर्माण मन्त्री रहते हुए कई अत्याधुनिक सड़कें बनवाई, बाजपेयी जी ने मुझे महारास्ट्र से दिल्ली बुलाया।गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ माननीय अटल विहारी वाजपेयी जी ने लाल किले की प्राचीर से किया था। देश-प्रदेश में अब कंक्रीट की सड़कें बन रही हैं।

महराजगंज में जनसभा को सम्बोधित करते हुए नितीन गडकरी ने कहा मैंने केशव जी को दिल्ली से प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। उत्तरप्रदेश के इतिहास में crf से आज तक 10 हजार करोड़ रुपये एक साथ नही मिले थे। केशव यूपी में noc दो, विकास करो। प्रदेश के किसी जाति धर्म के लोग हो हर हाथों को काम मिले।

महराजगंज पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एंव लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि महराजगंज में सड़कों का सम्पूर्ण विकास हो रहा है। महराजगंज जो प्रदेश का पिछड़ा जिला है इन कामों में जिला मुख्यालय पर 10 किमी लंबा बाई पास बनेगा, शिकारपुर-सिंदुरिया की 13 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा, फरेन्दा बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी, किसानों को सक्षम बनाने में सरकार जुटी है, सड़कों से ही किसी देश और शहर का विकास संभव है, यूपी में बनेंगी अव्वल दर्जे की सड़कें, एथॉनाल को बढ़ावा देगी सरकार, ताकि प्रदूषण कम हो, पेट्रोल-डीजल की खपत पर लगाम लगे और किसानो का आय बढ़े, सड़क योजना से राज्य के हजारों-लाखों युवाओं और देशवासियों को रोजगार मिलेगा, उत्तर प्रदेश के विकास के लिये भाजपा सरकार जी-जान जुटी हुई है, सरकार यहां की गरीबी दूर करने लिये संकल्पबद्ध है, देश के विकास के लिये उद्योगों की जरूरत होती है और उद्योग वहीं आते हैं, जहां सड़क-बिजली जैसी बुनियादी सुविधायें हो, भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में हर तरह की सुविधायें उपलब्ध कराने में जुटी हुई है, यूपी में सड़कों के चौड़ीकरण व विकास के लिये 6517 करोड़ रुपयों की परियोजनाओं की सौगात दी गयी हैं।

Tags:    

Similar News