गडकरी ने दी 3173.91 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कहा-UP में होती है सिर्फ जाति की बात

Update:2016-12-20 19:31 IST

इलाहाबाद: केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार (20 दिसंबर) को इलाहाबाद को 3173.91 करोड़ रुपए की तीन बड़ी योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान गडकरी ने कहा, 'बीजेपी जाति में नहीं बल्कि विकास में विश्वास करती है।' उन्होंने पीएम मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' के तहत ही काम करने की बात कही।

इस मौके पर गडकरी ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बोले, 'उत्तर प्रदेश में विकास की बात कम और जाति की बात ज्यादा होती है।'

ये भी पढ़ें ...रेल राज्यमंत्री ने कहा यूपी सरकार नहीं कर रही है सहयोग, कई परियोजनाएं लंबित

वाराणसी-हल्दिया जलमार्ग का होगा विस्तार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधन में यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाने की बात भी कही। उन्होंने वाराणसी से हल्दिया तक चार हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जलमार्ग का इलाहाबाद तक विस्तार करने का भी एलान किया।

सड़क में 200 साल तक नहीं होंगे गड्ढे

नितिन गड़करी ने कहा कि केन्द्र सरकार देश में सीमेंट और कंक्रीट की नई तकनीक के साथ ऐसी सड़कें बना रही है जिसमें 200 साल तक गड्ढे नहीं होंगे। ये बातें उन्होंने केपी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित शिलान्यास समारोह में कही।

आगे की स्लाइड में पढ़ें नितिन गडकरी ने किन योजनाओं का किया शिलान्यास ...

इन योजनाओं का किया शिलान्यास:

-599.34 करोड़ की लागत से 34.7 किमी की इलाहाबाद-प्रतापगढ़ एनएच-96 के फोरलेन का शिलान्यास।

-इलाहाबाद से मध्यप्रदेश की सीमा तक एनएच-27 के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास।

-यह 41.719 किमी लंबा हाईवे 774.57 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा।

-फाफामऊ में गंगा नदी पर 1,800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले छह लेन के पुल का भी शिलान्यास किया।

-केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न नेताओं की मांग पर अन्य संपर्क मार्गों के लिए 76 करोड़ की धनराशि मंजूर करने की घोषणा की।

-साथ ही इलाहाबाद -जौनपुर-गोरखपुर मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा देते हुए इसके विकास के लिए 170 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।

ये भी पढ़ें ...मोदी के मिशन में जुटे मंत्री मेरा बैंक, मेरा बटुआ कार्यक्रम में बताए नोटबंदी के फायदे

2019 के कुंभ से पहले होंगे सभी कार्य

नितिन गडकरी ने फूलपुर में बाईपास बनाए जाने और इलाहाबाद में इनर रिंग रोड को भी स्वीकृति प्रदान की। झूंसी की ओर गंगा नदी पर आठ लेन का पुल बनाए जाने को भी केन्द्रीय मंत्री से मंजूरी मिली। केन्द्रीय मंत्री 2019 में इलाहाबाद में होने वाले कुंभ से पहले सभी कार्य पूरे करने की भी घोषणा की है।

Tags:    

Similar News