64 वृद्ध आश्रमों का निर्माण उत्तर प्रदेश में किया गया: रामदास आठवले
आठवले ने कहा कि देश में 2019 से अब तक 1658 वृद्ध आश्रम बनाए गए हैं। जिन पर 321 करोड़ रुपये की लागत आई जिनमें से 64 वृद्ध आश्रमों का निर्माण उत्तर प्रदेश में किया गया और इन पर 16 करोड़ 11लाख रूपये खर्च हुए।
Lucknow: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि केंद्र सरकार ने समाज के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने लोक कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी धार्मिक और जाति के भेदभाव के साथ चलाई हैं।
आज एक पत्रकार वार्ता में आठवले ने कहा कि देश में 2019 से अब तक 1658 वृद्ध आश्रम बनाए गए हैं। जिन पर 321 करोड़ रुपये की लागत आई जिनमें से 64 वृद्ध आश्रमों का निर्माण उत्तर प्रदेश में किया गया और इन पर 16 करोड़ 11लाख रूपये खर्च हुए।
उन्होंने बताया कि देश मे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना ,आयुष्मण योजना ,उज्ज्वला योजना ,ओल्ड एज होम वृद्धा आश्रम जैसी विभिन्न समाज के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई गई है।
इसी प्रकार देशभर में 2019 से अब तक 1672 नशा मुक्ति केंद्र को 345 करोड़ 33 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई जिसमें से 96 केंद उत्तर प्रदेश में बनाये गए 21 करोड़ 69 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के अंतर्गत 2015 से नवंबर 2021 तक 36 करोड़ 79 लाख हजार एलइडी बल्ब का वितरण किया गया जिस पर 2500 करोड़ रुपए की लागत आई उत्तर प्रदेश में इनसे लोग लाभान्वित हुए और 2015 से 2021 तक 154 करोड रुपए प्रदेश में खर्च किए गए
अठावले ने बताया कि 2014 से अप्रैल 2022 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 45 करोड़ 15 लाख 80000 खाते खोले गए इनमें 168138 करोड़ की धनराशि जमा हुई इनमें से उत्तर प्रदेश में 7 करोड़ 96 लाख खाता खोले गए और यहां 34278 करोड से अधिक इन खातों में जमा हुए । इसी प्रकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत देश में 2015 से अप्रैल 2022 तक 34करोड़ 42 लाख ऋण स्वीकृत किए गए उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 14 लाख 57 हजार मे ऋण दिये गए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत देश में 2 करोड़ 30 लाख 32 हजार ग्रामीण क्षेत्र में मकानों का निर्माण किया गया जबकि उत्तर प्रदेश में 30 लाख से अधिक भवन ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लगभग 58 लाख से अधिक भवनों का देश में निर्माण किया गया जिन पर 118020 करोड़ की लागत आई जबकि उत्तर प्रदेश में 10 लाख 86 हजार भवनों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत किया गया जिन पर 19308 करोड़ खर्च किए गए।