DGP मुख्यालय में फर्जीवाड़े का अनोखा खुलासा, फर्जी लेटर से हुआ 2 दरोगाओं का ट्रांसफर

Update: 2018-07-29 05:05 GMT

वाराणसी: डीजीपी मुख्यालय में फर्जीवाड़े का अनोखा खुलासा हुआ है। दरअसल, यहां एसएसपी वाराणसी रहे आर के भारद्वाज के फर्जी दस्तखत से फर्जी लेटर पर ट्रांसफर हो गया। बता दें, एसएसपी वाराणसी के फर्जी डीओ लेटर पर 2 दरोगा के ट्रांसफर हो गए। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थापना विभाग में तैनाती पर तो पहुंचा।

यह भी पढ़ें: थिंक फेडरल कान्क्लेव: आज अधिक कश्मीरी युवक आतंकवाद से जुड़ रहे : उमर

जिस अफसर के नाम का फर्जी लेटर बना था वो जब स्थापना विभाग में तैनाती पर पंहुचा तब पता चला कि यह तो एक फर्जीवाड़ा है। इस तरह दो दरोगाओं का ट्रांसफर हुआ। वहीं, मामला खुला तो डीजीपी मुख्यालय की तरफ से हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

हजरतगंज कोतवाली में फर्जी पत्र रिसीव कराने वाले सिपाही को नामजद किया गया। बता दें, सिपाही दरोगा ट्रांसफर के लिए खुद आकर महीनों दौड़ते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती। वहीं, यहां फर्जी लेटर से ही आनन-फानन में दो दरोगाओं का ट्रांसफर हो रहा था।

Tags:    

Similar News