मेरठ में घूम रहा है अंडरवियर वाला मिस्टर इंडिया, पुलिस भी पकड़ने में रही नाकाम

एक सात फुटा व्यक्ति बदन पर तेल लगाकर सिर्फ अंडरवियर में घूम रहा था। लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने एक घर में घुसने का प्रयास किया।;

Update:2017-03-31 09:29 IST

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली। यहां एक सात फुटा व्यक्ति बदन पर तेल लगाकर सिर्फ अंडरवियर में घूम रहा था। लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने एक घर में घुसने का प्रयास किया। फिर बाद में वह लोगों को चकमा देकर एक तालाब में कूद गया और गायब हो गया।

पुलिस के तलाशने पर भी नहीं मिला

-घटना परतापुर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित शंकरनगर कुंडा बस्ती की है।

-क्षेत्र के निवासियों के अनुसार देर रात उन्होंने घरों में दाखिल होने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को देखा।

-करीब सात फुट का मजबूत कद काठी का युवक सिर्फ अंडरवियर पहने हुए था।

-उसने पूरे शरीर पर तेल या अन्य कोई चिकना पदार्थ लगाया हुआ था।

-क्षेत्र के निवासियों ने शोर मचाया तो लोग घरों से निकल आए।

कूद गया दलदल में

-बताया जाता है कि कुछ युवकों ने उक्त व्यक्ति को पकड़ भी लिया, लेकिन शरीर पर चिकनाई लगी होने के कारण वह पकड़ से छूटकर निकल भागा।

-क्षेत्र के निवासियों ने उसका पीछा किया तो वह तालाब में कूद गया। बताया जाता है कि तालाब में दलदल है।

-घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक कहीं दिखाई नहीं दिया।

-उसके दलदल में धंसने की आशंका के चलते नगर निगम की एक टीम बुलाकर उसकी तलाश कराई गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

-इंस्पेक्टर परतापुर सुशील दुबे का कहना है कि पुट्ठा गांव में भी इस तरह का युवक देखा गया था। लेकिन वह पकड में नही आया था।

-दलदल में डूबे बताए जा रहे युवक की तलाश जारी है।घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है और लोग इस व्यक्ति को छलावा बता रहे हैं।

-सुशील दुबे का मानना है कि वह अंधरे का फायदा उठाकर भाग निकला होगा।

-उन्होंने संभावना जताई कि बदमाश तालाब पार करके निकल गया और अंधेरे के कारण लोगों को नजर नहीं आया होगा।

गार्ड के घर में घुसा

-बताया जा रहा है कि युवक अर्द्धनग्न हालत में गार्ड रोहताश के घर में घुस गया।

-रोहताश डयूटी पर था जबकि उसकी पत्नी घर के आंगन में सोई थी।

-पत्नी लक्ष्मी ने उसे देखा तो वह चिल्लाने लगी। बदमाश ने चिल्ला रही लक्ष्मी पर डंडे से वार कर दिया।

-लक्ष्मी की चीख सुनकर लोग जाग गये और बदमाश बाग निकला।

Tags:    

Similar News