त्योहारी मौसम में सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, भगवान बुद्ध प्रतिमा की उंगली तोड़ी
लखनऊ: यूपी की राजधानी में ईद के ठीक पहले एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे त्योहारी मौसम को जातीय हिंसा का रंग देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। यहां कुछ शरारती तत्वों ने परिवर्तन चौक पर स्थापित भगवान बुद्ध प्रतिमा की उंगलीतोड़ दी।
बुद्ध प्रतिमा की टूटी उंगली की सूचना मिलने ही पुलिस हरकत में आ गई। फ़िलहाल पुलिस ने प्रतिमा की टूटी उंगली को जुड़वा दिया है। नंदलाल गौतम ने इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बौद्ध समाज के लोगों ने किया धरना-प्रदर्शन
प्रदेश की राजधानी में परिवर्तन चौक प्रांगण में रविवार को उस समय खलबली मच गई, जब बौद्ध समाज के लोग भगवान बुद्ध की मूर्ति की पूजा-अर्चना के लिए यहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने परिवर्तन चौक स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के हाथ की उंगली तोड़कर फेंक दी थी। यहां आये बौद्ध समाज के लोगों में इसे लेकर खासा गुस्सा है। प्रतिमा की उंगली तोड़े जाने के विरोध में बौद्ध समाज के लोगों ने धरना-प्रदर्शन भी किया।