Unnao News: 271 फायरमैन कर्मियों की हुई पासिंग आउट परेड
Unnao News: उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल फायर अविनाश चन्द्र मौर्य दोस्ती नगर स्थित फायर ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। जहां फायरमैन के रूप में चयनित हुए 271 पासिंग आउट परेड में भाग लिया।;
Unnao News: शहर के दोस्ती नगर में स्थित फायर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार सुबह फायरमैन की पासिंग आउट परेड हुई। डीजी फायर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जहां उन्हें गार्द सलामी दी गई। सलामी बाद ग्राउंड पहुंचे डीजी ने मौजूद फायर दूसरे अधिकारियों की पासिंग आउट परेड देखी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। कई साल बाद फायर में फायरमैन की पासिंग आउट परेड हुई। कार्यक्रम समापन के बाद उन्हें व्यवहारिक ट्रेनिंग दी गई।
उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल फायर अविनाश चन्द्र मौर्य दोस्ती नगर स्थित फायर ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। फायरमैन के रूप में चयनित हुए 271 पासिंग आउट परेड में भाग लिया। सजे धजे वाहन से 10 टोलियों को देखा। टोली कमांडर और टीम में मौजूद पुलिस कर्मियों की अच्छी तैयारियों की सराहना की।
उन्होंने सभी फायरमैन को ग्राउंड में ही शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नौकरी की गरिमा बनाने के साथ ही नियमों का पालन करेंगे। कहीं पर भी आग की घटना हो जाए तो खुद को बचाते हुए दूसरों की भी जान बचाए और कर्तव्यनिष्ठ के साथ नौकरी करेंगे।
समापन बाद डीजी के साथ सभी ने सेल्फी ली और दिन का रिवार्ड लीव मिला। कार्यक्रम दौरान एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, कमांडेंट आरएस मिश्र, सीओ बीघापुर विजय आनंद, एफएसओ शिवदरस प्रसाद, आरके पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इन्हें मिला अच्छी प्रस्तुति का अवार्ड
कार्यक्रम में दस टोलियां बनाई गई। जिसमें टोली के कमांडर को डीजी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। जिसमें अंकुर सिंह, अखिलेश कुमार यादव, विशाल जायसवाल, देवेंद्र पाल सिंह, विशाल मालिक, सोहन कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, दीपक कुमार, विवेक कुमार, पुष्पेंद्र यादव शामिल रहे।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह फायरकर्मी भी रहे अव्वल
डीजी अविनाश चन्द्र मौर्य ने उन्नाव व कानपुर समेत अन्य जिलों में तैनात फायर कर्मी अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित किए गए। जिसमें राम लखन, गोपीचंद, विजय बहादुर, संजय तिवारी, सुमन शुक्ला, गंगाधर, बलबीर यादव, नंद कुमार, आबिद अली समेत अन्य शामिल रहे।