उन्नाव गैंग रेप काण्ड: पीड़िता के पिता पर फर्जी मुक़दमा लिखाने वाले टिंकू सिंह को CBI ने किया अरेस्ट

उन्नाव गैंग रेप व पीड़िता के पिता फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखा कर जेल भेजवाने वालों पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने पीड़िता के पिता के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखाने वाले टिन्कू सिंह को कई राउण्ड में हुई लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। टिन्कू सिंह ने ही पीड़िता के पिता के ख़िलाफ़ मारपीट और आर्म्स एक्ट तहत मुक़दमा दर्ज;

Update:2018-06-05 22:52 IST
उन्नाव गैंग रेप काण्ड: पीड़िता के पिता पर फर्जी मुक़दमा लिखाने वाले टिंकू सिंह को CBI ने किया अरेस्ट

लखनऊ : उन्नाव गैंग रेप व पीड़िता के पिता फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखा कर जेल भेजवाने वालों पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने पीड़िता के पिता के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखाने वाले टिन्कू सिंह को कई राउण्ड में हुई लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। टिन्कू सिंह ने ही पीड़िता के पिता के ख़िलाफ़ मारपीट और आर्म्स एक्ट तहत मुक़दमा दर्ज कराया था। इससे पहले सीबीआई ने फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखने वाले तत्कालीन थानेदार और बीट इन्चार्ज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

यह भी पढ़ें .....उन्नाव गैंग रेप: CBI अब IPS ऑफिसर नेहा पाण्डेय से करेगी पूछताछ, घटना के वक़्त एसपी उन्नाव थीं नेहा

थानेदार और बीट इन्चार्ज के बाद फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखाने वाला अरेस्ट

उन्नाव ज़िले के माखी गैंग रेप काण्ड और पीड़िता के पिता के हत्याकाण्ड की जाँच कर रही सीबीआई ने फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पीड़िता के पिता के ख़िलाफ़ माखी थाने में फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखने वाले तत्कालीन थानेदार और बीट इन्चार्ज को गिरफ्तार कर जेल भेजने वाली सीबीआई ने आज पीड़िता के पिता के ख़िलाफ़ मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कराने वाले टिंकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सीबीआई ने टिन्कू सिंह से कई दिनों तक अलग अलग चक्रों में पूछताछ की थी। लम्बी पूछताछ के बाद टिन्कू सिंह अचानक अण्डर ग्राउण्ड हो गया था। जिस की तलाश में सीबीआई पिछले दो दिनों से छापेमारी कर रही थी।

विधायक के इशारे पर लिखाया था फ़र्ज़ी मुक़दमा

सीबीआई को जाँच के दौरान जो तथ्य हाथ लगे हैं। उस के अनुसार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई के इशारे पर टिंकू सिंह ने पीड़िता के पिता के खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत फ़र्ज़ी मुक़दमा लिखाया था।

Tags:    

Similar News