Unnao News: गैंगस्टर बीरबल गुजराती की 4 करोड़ की संपति कुर्क
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जिला प्रशासन ने गैंगस्टर बीरबल गुजराती चार करोड़ की संपत्ति कुर्क की इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।;
Unnao News : गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा निवासी गैंगस्टर पर मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर कुर्की की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने आजाद मार्ग, नेहरू नगर और चंपापुरवा की संपत्ति को एक साथ कुर्क कर मुनादी पिटवाई। कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। अधिकारियों ने करीब सवा चार करोड़ की संपत्ति कुर्क कर बोर्ड लगवाया है।
चंपापुरवा निवासी बीरबल गुजराती प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है। उसके खिलाफ गंगाघाट कोतवाली में वर्ष 2021 में पुलिस ने गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया। बीरबल पर इसके पूर्व भी जमीन से सम्बंधित कई धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज कराये गये।
इन अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह, सीओ सिटी कृपाशंकर, नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, गंगाघाट कोतवाली प्रभारी जे बी पांडे के साथ भारी फोर्स लेकर आजाद मार्ग स्थित बीरबल के आवास पहुंचे। जहां प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस ने कुर्क की कार्रवाई शुरू की। इसके साथ ही नेहरू नगर और चंपापुरवा स्थित बीरबल की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई।
एसडीएम ने बताया कि गैंगस्टर बीरबल गुजराती की लगभग 4 करोड़ 27 लाख 39 हजार की चल बचल सम्पति कुर्क किये जाने की कार्रवाई की गई है। वहीं बीरबल गुजराती ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के कारण कार्यवाही कराई जा रही है। उन्होंने कोई भी गलत तरीके से जमीनों का अर्जन नहीं किया है।
पचास लाख का लोन बैंक ने पहले ही किया सीज
आजाद मार्ग वाला मकान कानपुर आर्य नगर यूको बैंक से पचास लाख कर्ज लिया गया था। बैंक मैनेजर मोहित कुमार ने घर के बाहर बंधक लिखवा कर पहले ही ताला लगवा रखा है।
इन संपत्तियों पर हुई कार्रवाई
ग्राम सभा खैरा एहतमाली में 923.74 वर्ग मीटर भूमि कीमत 36 लाख 94 हजार 960 रुपये, ग्राम सभा नेतुआ में 0.0315 हे. कीमत 56 लाख 70 हजार, ग्राम सभा कटहा दलनारायनपुर में 0.180 हे., 0.0760 हे. जिसमें भूमि की कीमत 1 करोड़ 31 लाख 68 हजार, निर्मित भवन की कीमत 1 करोड़ 68 लाख 80 हजार 72 रुपये 68 पैसा, कानपुर नगर निगम में किंग मार्केट में दो फ्लैट 33 लाख 26 हजार 421 रुपया है।
ये दस मामले बीरबल गुजराती पर हैं दर्ज
1-19 अप्रैल 2009 को मुकदमा अपराध संख्या 10/09 गंगाघाट कोतवाली में 467, 468, 471, 420 व 340 भादवि
2- 28 नवंबर 2009 को मुकदमा अपराध संख्या 2044/09 गंगाघाट में 332, 448, 504 व 506
3- 21 जुलाई 2010 में मुकदमा अपराध संख्या 1624/10 गंगाघाट में 147, 148, 504, 427
4- 28 जुलाई 2010 में मुकदमा अपराध संख्या 1966/10 गंगाघाट में 110 जी सीआरपीसी
5- 26 जून 2011 में मुकदमा अपराध संख्या 1647/11 गंगाघाट में 448 भादवि
6- 25 सितंबर 2012 में मुकदमा अपराध संख्या 1966/12 गंगाघाट में 447, 504 व 506
7- 26 दिसंबर 2018 में मुकदमा अपराध संख्या 97/18 गंगाघाट में 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3 डैमेज टू पब्लिक पार्टी एक्ट घटोत्तरी धारा 467, 468, 471 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 447 भादवि
8- 07 नवंबर 2020 में मुकदमा अपराध संख्या 769/18 गंगाघाट में 147, 447, 504, 506 भादवि व 3 (1) दंड धारा एससीएसटी एक्ट (घटोत्तरी धारा 147, 447 भादवि)
9- 04 फरवरी 2022 को मुकदमा अपराध संख्या 314/19 गंगाघाट में 427, 448 व 506 भादवि
10- 31 मार्च 2022 को मुकदमा अपराध संख्या 165/21 गंगाघाट में 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट