Unnao News: गैंगस्टर अपराधी की करीब 39 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क, 5 मई को डीएम ने दिए थे आदेश

Unnao News Today: डीएम के आदेश पर रविवार दोपहर पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी सत्यपाल लोध की करीब 39 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर लिया।;

Report :  Naman Mishra
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-05-08 23:01 IST

Unnao: गैंगस्टर अपराधी की करीब 39 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क। (Social Media)

Unnao: पुरवा कोतवाली क्षेत्र (Purva Kotwali area) के टीकर खुर्द गांव में डीएम के आदेश पर रविवार दोपहर पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी सत्यपाल लोध (gangster criminal satyapal lodhi) की करीब 39 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर लिया। मुनादी करवाने के बाद पुलिस ने दो मकानों, एक कार, ट्रैक्टर व थ्रेसर को कुर्क किया गया है।

सत्यपाल पर तेरह मामले दर्ज

टीकर खुर्द गांव के रहने वाले सत्यपाल लोध (gangster criminal satyapal lodhi) की सम्पत्ति प्रशासनिक अधिकारियों से दोपहर कुर्क की गई है। सत्यपाल पर गैंगस्टर, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में तेरह मामले दर्ज थे। आपराधिक गतिविधियों से अकूत सम्पत्ति दर्ज करने पर 7 मार्च 2018 को केस दर्ज किया गया था। जिसमें कोर्ट के समक्ष चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

5 मई को डीएम ने दिए थे सत्यपाल की सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश

5 मई को डीएम रविन्द्र कुमार (DM Ravindra Kumar) ने सत्यपाल की सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश दिया था। रविवार को सीओ पंकज सिंह कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह मय फोर्स के साथ गांव पहुंचे और मुनादी करवाने के बाद मकान, कार, ट्रैक्टर थ्रेसर आदि को कुर्क किया गया। कुर्क की गई सम्पत्ति में एक मकान 1709457, दूसरा मकान 785906, कार 5 लाख, ट्रैक्टर साढ़े सात लाख, थ्रेसर साढ़े 7 लाख का है। कुल सम्पत्ति 38 लाख 9 हजार 363 रु की बताई जा रही है।

गैंगस्टर अपराधी की करीब 39 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क: कोतवाल

कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह (Kotwal Gyanendra Singh) ने बताया कि डीएम के आदेश पर गैंगस्टर अपराधी की करीब 39 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News