Unnao News: लाठी से पीट युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
Unnao News Today: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर गांव में शनिवार देर रात चारपाई पर लेटे युवक पर रिश्तेदार के घर आए युवक ने लाठी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
Unnao News Today: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र (Hasanganj Kotwali Area) के दाउदपुर गांव में शनिवार देर रात चारपाई पर लेटे युवक पर रिश्तेदार के घर आए युवक ने लाठी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार दाउदपुर गांव के रहने वाले प्रकाश गौतम रात अपने घर के सामने सहन में चारपाई डाल कर सो रहा था। शनिवार को हसनपुर रैदास गांव निवासी सिया दुलारी अपने बेटे संगीत को लेकर इलाज करवाने के लिए दाउदपुर गांव निवासी रिश्तेदार कृष्णपाल के घर आई हुई थी। देर रात में संगीत अपनी मां को लाठी से पीटने लगा। तभी पड़ोस में सो रहे प्रकाश ने मना किया। इसी बात से नाराज होकर संगीत ने चारपाई पर लेटे प्रकाश पर लाठी से हमला कर दिया। जब तक पड़ोसी बचाने पहुंचे तो मौके पर देखा कि प्रकाश ने दम तोड़ दिया और हमलावर गांव के बाहर लाठी लेकर भाग गया। इसी बीच ग्रामीणों ने हसनगंज कोतवाल अखिलेश कुमार पांडे (Hasanganj Kotwal Akhilesh Kumar Pandey) को फोन से सूचना दी। जानकारी मिलने पर सीओ राज कुमार शुक्ल (CO Raj Kumar Shukla)व इंस्पेक्टर अखिलेश पांडेय मय फोर्स मौके पर जांच पड़ताल की है। सीओ के मुताबिक पागल बेटे ने पहले मां और उसके बाद पड़ोस में चारपाई पर लेटे युवक पर लाठी से हमला कर दिया। जिसमें पड़ोसी की मौत हो गई। उधर, पुलिस इस बात का पता कर रही है कि हत्यारोपी युवक मानसिक रोगी है कि नही। इसका भी मेडिकल परीक्षण कराएगी।
एक सप्ताह पहले प्रकाश दिल्ली से लौटा था घर
मृतक प्रकाश एक सप्ताह पहले ही दिल्ली से घर आया था। दिल्ली में वह एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। मृतक प्रकाश तीन भाई है। बड़े भाई बालक राम की पहले ही मौत हो गई थी। एक भाई शंकर लाल हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ही रायखेड़ा गांव स्थित ससुराल में रहता है। मृतक प्रकाश के माता पिता की भी लंबे अरसे पहले मौत हो गई थी।