Hapur News: मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा, मेरठ का निकला चोर, पुलिस नें भेजा जेल

Hapur News: हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव धनपुर प्रसिद्ध मंदिर में देर रात चोरों नें चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।जिसका खुलासा पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही कर दिया है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-31 19:34 IST

Hapur News (Photo Social Media)

Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव धनपुर प्रसिद्ध मंदिर में देर रात चोरों नें चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।जिसका खुलासा पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही कर दिया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सारा कीमती सामान बरामद कर लिया है।

पुजारी ने कराया था मुकदमा दर्ज

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव धनपुर मंदिर के पुजारी प्रशांत नें मंदिर में चोरी की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुजारी नें तहरीर में उल्लेख करते हुए कहा कि तीस जनवरी की सुबह दस बजे मंदिर से पूजा अर्चना कर के अपने घर चला गया था। देर शाम करीब तीन बजे मंदिर में पहुंचा तों देखा की मंदिर में से काफ़ी सामान चोरी हो गया। चोर मंदिर से गणेश जी की मूर्ति, सरस्वती जी की मूर्ति, पंचमुखी दीपक, एक घंटी, एक लौटा पीतल, लकड़ी के मोर, डमरू सामान चोरी हुआ था। जिसको लेकर पुजारी नें मुकदमा दर्ज कराया था।

क्या बोली गढ सर्किल सीओ

मंदिर में हुई चोरी की वारदात का सीओ स्तुति सिंह नें खुलासा किया है।वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सनी पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम खनौदा थाना पल्लवपुरम जनपद मेरठ का है।पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धनपूरा कट के पास से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तों आरोपी सनी ने वारदात कबूल कर ली है। पुलिस नें आरोपी की निशान देही पर मंदिर से चोरी हुए सभी सामान को बरामद किया है।

Tags:    

Similar News