उन्नाव रेप केस : तीन मुल्जिमों की कोर्ट ने मंजूर की पुलिस रिमांड

Update: 2018-06-07 15:47 GMT

लखनऊ : सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने उन्नाव के बहुचर्चित रेपकांड मामले की पीड़िता के पिता को मारपीट कर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने के आरोप में निरुद्ध अभियुक्त रामशरण सिंह, विनय मिश्रा उर्फ विनीत, वीरेंद्र सिंह उर्फ बबुआ व शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह को तीन दिन के लिए सीबीआई की कस्टडी में सौंपने का आदेश दिया है। इन चारों अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड की यह अवधि आठ जून की सुबह 10 बजे से शुरु होगी।

ये भी देखें :उन्नाव गैंग रेप काण्ड: पीड़िता के पिता पर फर्जी मुक़दमा लिखाने वाले टिंकू सिंह को CBI ने किया अरेस्ट

उन्होंने यह आदेश इस मामले के विवेचक व सीबीआई के इंसपेक्टर अनिल कुमार की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है। अर्जी पर सुनवाई के दौरान यह चारों अभियुक्त जेल से अदालत में हाजिर थे।

ये भी देखें :30 हजार नहीं दी रिश्‍वत-हो गई अपात्र, सीएम से हुई कंप्‍लेन तो जागा विभाग

बीते बुधवार को सीबीआई ने इस मामले में अभियुक्त टिंकू सिंह का भी चार दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया था।

Tags:    

Similar News