सेंगर के 17 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, CBI ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

यहां जेल में बंद कुलदीप सिंह सेंगर उसके भाई अतुल सेंगर पूछताछ की है। यहां से कुछ साक्ष्यों को भी जुटाया है। केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि कि उन्नाव पीड़ित युवती की हालत स्थिर बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर ही रखा गया है।

Update: 2019-08-04 05:32 GMT

उन्नाव: उन्नाव रेप केस के मुख्य आरोपी कुलदीप सेंगर समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर सीबीआई ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी कुलदीप सेंगर के घर और अन्य जगहों की सीबीआई की टीम जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: OMG! उधारी ने बना दिया एक झटके में करोड़पति

बता दें, सीबीआई की टीम सेंगर के साथ उसके परिजनों से भी परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को सीबीआई को आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंची। ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही दुष्कर्म पीड़ित युवती की हालत में सुधार अभी तक नहीं है, जबकि डॉक्टरों ने अधिवक्ता को वेंटिलेटर से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है।

सीबीआई को 15 दिन के भीतर सौंपनी हैं रिपोर्ट

उन्नाव में दुष्कर्म का शिकार बनी नाबालिग की कार की रायबरेली दुर्घटना के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने जांच कर रही सीबीआई टीम को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा। सीबीआई टीम ने मामले की जांच तेज कर दी है। शनिवार को सीबीआई की टीम सीतापुर जेल पहुंची।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने PoK में बोफोर्स की गरज से घबराकर जारी की एडवाइजरी, सेना अलर्ट

यहां जेल में बंद कुलदीप सिंह सेंगर उसके भाई अतुल सेंगर पूछताछ की है। यहां से कुछ साक्ष्यों को भी जुटाया है। केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि कि उन्नाव पीड़ित युवती की हालत स्थिर बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर ही रखा गया है।

Tags:    

Similar News