Unnao News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Unnao News: आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चौराहा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।;

Report :  Shaban Malik
Update:2024-12-09 18:10 IST

Unnao News ( Pic- Newstrack)

Unnao News: उन्नाव में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना मियागंज चौराहे के पास की है, जहां तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय करण सैनी के रूप में हुई है, जो सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय खुर्रम नगर मोहल्ला का निवासी था और शादी पार्टियों में फ्लावर डेकोरेटर का काम करता था। रविवार रात वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज चौराहा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय करण सैनी के रूप में हुई है, जो सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय खुर्रम नगर मोहल्ला का निवासी था। वह शादी पार्टियों में फ्लावर डेकोरेशन का काम करता था और उस रात घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ।

करण अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था, तभी मियागंज चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे कानपुर के हैलट अस्पताल ले गए, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से इलाके में लोग इस दुर्घटना को लेकर चिंतित हैं और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता की बात कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News