Unnao News: विधायक का बड़ा आरोप, निरीक्षण भवन के लिए खरीदे गए फर्नीचर अभियंता के घर पर
Unnao News: उन्नाव के भगवंतनगर विधानसभा से भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला ने प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन को पत्र लिखकर शारदा नहर के अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।;
Unnao News: उन्नाव जनपद मे भगवंतनगर के विधायक ने एक गंभीर आरोप लगाया है। निरीक्षण भवन के लिए खरीदे गए फर्नीचर को अभियंता अपने घर ले गए। इस मामले में विधायक ने प्रमुख सचिव को एक पत्र भेजा है और गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है। यह आरोप बहुत गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए। अगर यह आरोप सच है तो यह न केवल अभियंता की नैतिकता पर सवाल उठाता है, बल्कि यह सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का भी मामला है। विधायक के इस पत्र के बाद प्रमुख सचिव को इस मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इससे सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और नैतिकता के मानकों को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
उन्नाव के भगवंतनगर विधानसभा से भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला ने प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन को पत्र लिखकर शारदा नहर के अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों में निरीक्षण भवन के लिए खरीदे गए 29.91 लाख के फर्नीचर को घर ले जाना और लोनी ड्रेन की सफाई के लिए आवंटित बजट का दुरुपयोग शामिल है। विधायक ने मांग की है कि इसका सत्यापन बाहरी संस्था से कराया जाए। यह मामला गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए। फर्नीचर घर ले जाने सहित अन्य कार्यों में सरकारी धन में गड़बड़ी का आरोप है। विधायक द्वारा प्रमुख सचिव को भेजे गए पत्र में विधायक ने आरोप लगाया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में निरीक्षण भवन के लिए एक्सईएन ने 29.91 लाख रुपये से गद्दे, एसी, गीजर आदि सामान खरीदा था लेकिन यह सामान निजी प्रयोग के लिए घर लेकर चले गए।
सत्यापन किसी बाहरी संस्था से कराया जाए
विधायक ने कहा कि इसका सत्यापन किसी बाहरी संस्था से कराया जाए। इसके अलावा दूसरी शिकायत में बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में लोनी ड्रेन की सफाई के लिए आवंटित बजट का बिना कार्य कराए ही मार्च माह में फर्जी टेंडर प्रक्रिया दिखा कर अपने चहेतों के नाम एक करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया। जबकि कार्यस्थल पर 10 फीसदी भी काम नहीं हुआ। केवल छवि ठीक रखने के लिए कूटरचित फोटोग्राफ बनवाए गए। यह भी बताया कि क्षेत्र के किसानों एवं संगठनों की ओर से अक्सर खंडीय अधिकारियों के विरुद्ध आए दिन धरना-प्रदर्शन किया जाता है। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है। विधायक ने बताया कि प्रमुख सचिव ने इन बिंदुओं की गहनता से जांच कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, अधिशासी अभियंता शैलेश कुमार से जब मामले में फोन पर पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कार्यालय आकर मिलने की बात कही।