Unnao News: प्रेमिका के घर में लटकता मिला प्रेमी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Unnao News: जिले में प्रेमिका के घर में ही प्रेमी युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। मृतक के पिता ने युवती के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

Report :  Shaban Malik
Update:2023-11-24 16:30 IST

उन्नाव में प्रेमिका के घर में मिला प्रेमी का शव (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जिले में प्रेमिका के घर में ही प्रेमी युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पीछे वाले दरवाजे से गया था। प्रेमिका से दरवाजा खोलने की जिद कर रहा था। इसके बाद प्रेमिका ने अपने पिता को बुलाने गई। इस दौरान उसने अंदर जाकर फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मृतक के पिता ने युवती के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बक्शीखेड़ा निवासी राम प्रसाद का 22 वर्षिय बेटा दीपक का शव पड़ोस की एक किशोरी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला है। जिसकी सूचना किशोरी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। किशोरी ने बताया कि पिता खेत पर काम करने गए हुए थे। मां की मौत 2 वर्ष पहले हो गई थी। घर में अकेला देखकर युवक घर में पीछे से घुस आया और कमरे का दरवाजा खोलने की जिद करते हुए फांसी लगाने की धमकी देने लगा।

जिस पर किशोरी पिता को बुलाने खेत चली गई। वापस आकर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। मृतक युवक के दो भाई व तीन बहनें है। जिसमें छोटा भाई रौनक 12 वर्ष, बहन नेहा 17, पूजा 15, पूनम 13 सभी अविवाहित हैं। इस संबंध में कोतवाल राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी के घर के पीछे खुले कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटका मिला है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।

युवक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के पिता रामप्रसाद व सभी बहनें बुआ कुशमा के यहां फखरुद्दीन मऊ गांव बृहस्पतिवार को मेला देखने के लिए गई थी। मृतक युवक घर पर अकेले ही था। मां फुल कुमारी व गीता लुधियाना में रहकर काम करते हैं। 15 दिन पहले ही पिता वापस आया हैं। मां लुधियाना में ही है। वहीं मृतक के पिता ने फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

छेड़छाड़ में पहले मृतक जा चुका है जेल

मृतक युवक एक वर्ष पहले किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में 3 माह जेल में रह चुका है। अभी भी इनका मामला कोर्ट में चल रहा है। पिता ने बताया है कि दोनों आपस में प्यार करते थे। उसके बाद झगड़ा हुआ। जिसका मुकदमा अभी तक चल रहा है।

Tags:    

Similar News