Unnao News: कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ व दिव्यांग 25 अक्टूबर को BJP मुख्यालय के बाहर करेंगे प्रदर्शन, ये हैं मांगें

Unnao News: लखनऊ में होने वाले कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ व दिव्यांग महागठबंधन के बैनर तले होने वाले 'खाट बिछाओ अधिकार दिलाओ' के तहत बीजेपी मुख्यालय विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

Report :  Shaban Malik
Update:2024-10-18 16:44 IST

कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ व दिव्यांग 25 अक्टूबर को बीजेपी मुख्यालय के बाहर करेंगे प्रदर्शन: Photo- Newstrack

Unnao News: उन्नाव में आज कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ कैम्प कार्यलय उन्नाव में 25 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ व दिव्यांग महागठबंधन के बैनर तले होने वाले 'खाट बिछाओ अधिकार दिलाओ' के तहत बीजेपी मुख्यालय विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक सम्बोधित करते हुए प्रदेश विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव तन्मय श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विगत 10 महीनों से इको गार्डन में संघर्ष कर रहे लेखपाल पदों के पात्र विकलांग व्यक्तियों को सरकार द्वारा ज्वाइनिंग लेटर न दिए जाने उसको लेकर व अधिनियम 2016 को थानों व चौकी पर पूरी तरह से लागू न किए जाने, पेंशन में बढ़ोतरी न होने, बिजली बिल दर को कम कराने, गैस सिलेंडर के दाम हाफ कराने, बैंक ऋण माफ कराने, विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर आयुष्मान कार्ड, अन्त्योदय कार्ड, आवास, शिक्षा, बेरोजगारी कोई घटना पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने आदि समस्याओं को लेकर बीजेपी कार्यलय का घिराव कर गुगी बेहरी अब तो अंधी सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा।

बिना पेंशन कैसे मानेगी दिवाली

प्रदेश महासचिव तन्मय श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार विकलांग, विधवा, वृद्ध, पेंशन धारकों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सरकार द्वारा खाते में Ncpi (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) होना अनिवार्य किए जाने से एक आधार एक पेंशन योजना के तहत पेंशन भेजी जा रही है जिससे बहुत से लोगों की पेंशन रुक गई है और दीपावली त्यौहार निकट होने से उन्हें निराशा ही हाथ लगती नज़र आ रही हैं।

सरकार विकलांग वर्ग को कर रही अनदेखा

दिव्यांग महागठबंधन के जिलाध्यक्ष सास्वत बाजपेयी ने कहा कि सरकार विकलांग वर्ग के लोगों के साथ लगातार अन्याय कर उन्हें अनदेखा करने का काम रही है जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और 25 को होने वाले आंदोलन में पूरे जिले से अधिक संख्या में लोग प्रदर्शन में जाएंगे और पूरे उत्तर प्रदेश से तमाम विकलांग लखनऊ पहुंचकर बीजेपी कार्यलय पर हल्ला बोलेंगे। आज की बैठक में मंडल प्रभारी अखिल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सोनी, जिला सचिव डेजी निगम, रुची, शिवानी, रूपा, सुषमा, शिवम, संजना गौतम, सोनम, आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News