Unnao News: पुष्पा-2 फ़िल्म देखने आई भीड़ के हूटिंग करने पर पुलिस ने बरसाईं लाठी, वीडियो हुआ वायरल!
Unnao News: पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी भांजी। इस दौरान हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।;
Unnao News: उन्नाव गंगाघाट राजधानी मार्ग स्थित सरस्वती टॉकीज पर फिल्म पुष्पा 2 देखने आए दर्शकों के साथ पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना तब घटी जब फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शक रैलियों की तरह सड़कों पर जमा हो गए, जिससे जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी भांजी। इस दौरान हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि दर्शकों का कहना है कि उनकी अव्यवस्था के लिए पुलिस की कार्रवाई अत्यधिक थी।
Unnao News: पुष्पा-2 फ़िल्म देखने आई भीड़ के हूटिंग करने पर पुलिस ने बरसाईं लाठी, वीडियो हुआ वायरल!@unnaopolice @Uppolice pic.twitter.com/eWXJU5zR6Q
— Newstrack (@newstrackmedia) December 8, 2024
बता दें उन्नाव जिले के कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र स्थित सरस्वती टाकीज में फिल्म पुष्पा देखने आए दर्शकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का मामला सामने आया है। 6 से 9 बजे के शो के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी, और दर्शक टिकट लेने के लिए शोर-शराबा कर रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफ़ी देर समझाया नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भीड़ की ओर से हो रही हुटिंग और हंगामे को देखते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं।
कोतवाली गंगाघाट के एसएचओ अनुराग सिंह और उनकी टीम ने सख्ती से लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस का कहना है कि दर्शक अपने अधिकारों का उल्लंघन कर रहे थे और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित कर रहे थे, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पुलिस की लाठीचार्ज करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी और सिपाही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी का इस्तेमाल कर रहे थे। इस लाठीचार्ज को लेकर स्थानीय लोगों में भी विरोध की लहर है।
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि भारी भीड़ को नियंत्रित करना जरूरी था ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अनुशासनहीनता ना हो। वहीं, दर्शकों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी स्पष्ट कारण के लाठीचार्ज किया, जिससे कई लोग घायल हो गए। फिलहाल, पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं।