Unnao News: आग से दहला उन्नाव, मंदिर के सामने 7 दुकानें जलकर राख
Unnao News: आग लगने का कोलाहल सुनकर स्थानीय लोगों ने समरसेबल पंप व इंडिया मार्का हैंड पम्पों की मदद से आग पर काबू पाया।
Unnao News: उन्नाव जनपद के बारासगवर थाना क्षेत्र के बक्सर स्थित मां चण्डिका मन्दिर परिसर में रोड के किनारे अस्थाई रूप से टेंट कनात की दुकानें बनाकर जीविकोपार्जन कर रहे सात दुकानों में रहस्यमय ढंग से आग लग गयी। आग सबसे पहले। प्रसाद बेचन वाले पवन की दुकान में लगी । आग ने जल्द ही करीब की अशोक, श्री राम, पिंकी सिंह, बजरंगी सिंह, कृपाशंकर व बच्चा की पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। इन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
आपसी खुन्नस के चलते लगाई आग
आग लगने का कोलाहल सुनकर स्थानीय लोगों ने समरसेबल पंप व इंडिया मार्का हैंड पम्पों की मदद से आग पर काबू पाया। दुकानदारों ने बताया कि आग की चपेट में आने से लगभग आठ लाख रुपए की हानि हुई है। बारासगवर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति ने बताया कि पवन कुमार द्वारा थाने में तहरीर दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों का मानना है कि आपसी खुन्नस के चलते दुकानों में आग लगायी गयी है।
समान जलकर हुआ खाक
जनपद के बारासगवर थाना क्षेत्र के बक्सर स्थित मां चण्डिका मन्दिर परिसर में रोड के किनारे अस्थाई रूप से टेंट की दुकानें बनाकर पारिवारिक जीविकोपार्जन हेतु पवन कुमार पुत्र विश्वंभर दयाल, अशोक कुमार पुत्र शंभू, श्री राम पुत्र चंद्रमौलि, पिंकी सिंह पत्नी ज्ञानेंद्र बहादुर, बजरंगी सिंह व कृपा शंकर पुत्र वासुदेव, लाल बच्चा पुत्र खोखा व्यापार करते है। बीती रात संदिग्ध कारणों से प्रसाद बेचने का काम करने वाले पवन की दूकान में अचानक आग लग गयी। पास में ही अशोक व श्रीराम की दूकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते दूकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग पर काबू पाने के बाद लोग अपने-अपने घर चले गए। उसके बाद फिर कुछ देर बाद ही बजरंगी सिंह, कृपाशंकर, ज्ञानेन्द्र व अभिमन्यु की दुकानों में भी आग लग गयी। आग लगने का कोलाहल सुनकर स्थानीय लोगो ने समरसेबल व इंडिया मार्का हैंड पम्पो की मदद से आग पर काबू पाया। कॉस्मेटिक व प्रसाद के दुकानदारों ने बताया कि आग की चपेट में आने से लगभग आठ लाख रुपए की हानि हुई है।