Unnao News: रोडवेज बस से जा रहा था 5 क्वांटल खोया, खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा
Unnao News: मीडिया से बातचीत में मंजूषा सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन में लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए उनकी टीम द्वारा लगातार जांच अभियान चलाई जा रही है।;
five Quantal khoya caught and seized by Food Safety Department
Unnao News: उन्नाव में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। त्यौहार के मद्देनजर जिला अभिहित अधिकारी की अगुवाई में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में लगभग 5 कुंतल खोया रोडवेज बस से बरामद हुआ है। यह खोया कहां जा रहा था? किसने भेजा है? इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। खाद्य विभाग की टीम ने पूरे खोए को जब्त करके जांच के लिए सैंपल भेज दिया है।
बता दें कि आने वाले त्योहार दीपावली को ध्यान में रखते हुए उन्नाव जिला अभिहित अधिकारी मंजूषा सिंह लगातार अभियान चलाकर अधोमानक सामग्री से बनाने वाले एवं उसको बेचने वाले पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला मंजूषा सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें एक बड़ी सफलता हाथ लगी। अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित लोचा मार्ग पर एक रोडवेज बस से लगभग 5 कुंतल खोया बरामद किया है। इस खोए का कौन मालिक है? यह खोया कहां जा रहा था? इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। जिला अभिहित अधिकारी ने पूरे खोए को जब्त करके जांच हेतु सैंपल भेज दिया है।
मीडिया से बातचीत में मंजूषा सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन में लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए उनकी टीम द्वारा लगातार जांच अभियान चलाई जा रही है। वहीं इस समय आने वाले दीपावली त्यौहार को लेकर जांच टीमें अधिक सक्रिय हैं। नमूना के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।