Migrant Labourer Shot Dead: पुलवामा में उन्नाव के मुकेश की 'टारगेट किलिंग', मजदूर को आतंकियों ने मारी गोली

Migrant Labourer Shot Dead: पुलिस को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नौपोरा इलाके में एक प्रवासी शख्स का शव मिला था। जिसे गोली लगी थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की पहचान उन्नाव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई।

Report :  Shaban Malik
Update:2023-10-30 18:10 IST

मृतक मुकेश (Social Media)

Unnao News: दक्षिणी कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर प्रवासी मजदूर आए। पुलवामा जिले (Pulwama Terror Attack) के नौपोरा इलाके में सोमवार (30 अक्टूबर) को आतंकियों की गोली का शिकार उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला निवासी मुकेश कुमार बने। उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के नौपोरा इलाके में एक प्रवासी शख्स का शव मिला था। जिसे गोली लगी थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की पहचान उन्नाव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई। मुकेश पुलवामा में मजदूरी करता था। वहीं, वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की।

कौन है मृतक?

आतंकियों ने यूपी के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव निवासी मजदूर मुकेश की हत्या कर दी। पुलवामा में मुकेश मजदूरी करता था। वहीं, मजदूर की टारगेट किलिंग से हड़कंप मचा है। आतंकियों ने यह घटना साउथ कश्मीर के पुलवामा में अंजाम दी। कश्मीर पुलिस ने X ऑफिशियल हैंडल पर इसकी जानकारी दी। बताया है कि आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नाम के एक मजदूर पर गोलीबारी की। उसने दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

गांव में मचा कोहराम

मजदूर मुकेश की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा। मुकेश के परिवार के लोगों ने बताया कि, करीब 5 महीने मुकेश यहां से मजदूरी करने जम्मू-कश्मीर गया था। रोजाना वो परिवार के लोगों से फोन पर बात किया करता था। आपको बता दें कि, पिछले दो दिनों से कश्मीर में आतंकवादी गोलीबारी कर रहे हैं। कल आतंकियों ने कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मसरूर वानी को तीन गोली मारी थी। उनका अभी इलाज जारी है। सोमवार दोपहर करीब 12:45 बजे मजदूर मुकेश पर फायरिंग की गई। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News