Unnao News: अधिवक्ता के घर लूट का मामला, 36 घंटे के अंदर मुठभेड़ में तीन लुटेरे घायल, गिरफ्तार
Unnao News: बताया जा रहा है कि एसपी के निर्देश पर चलायी जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी मे खुद को फँसता देख लूटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी।;
Unnao News: सदर कोतवाली क्षेत्र के किला चौकी के अंतर्गत जेर खिड़की मोहल्ले में बीते रविवार की सुबह एक इनकम टैक्स के अधिवक्ता के घर तीन बदमाश क्लाइंट बनकर आए। कुछ देर बातचीत के बाद तमंचे के बल पर घर से नगदी समेत जेवरात लूट लिए हैं। घटना की जानकारी के बाद एसपी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा है जांच पड़ताल की है खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। सोमवार की शाम पुलिस की घटना में शामिल शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीनो बदमाशो के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घटना में लूटा गया माल भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार जेर खिड़की मोहल्ला छिपियाना निवासी अधिवक्ता सैयद कैमुल हसन जैदी पुत्र गुलामुन जैदी के घर पर बीते दिन रविवार की सुबह करीब नौ बजे 3 अज्ञात बदमाश क्लाइंट बनकर उनके घर पहुंचे और किसी मसले को लेकर बात करते रहे इसी दौरान बदमाशों ने तमंचा निकालकर उनके सिर पर सटा दिया और घर में रखी करीब एक लाख से अधिक की नगदी दो मोबाइल लाखों रुपए की जेवरात लूटपाट करने के बाद घर से भाग निकले थे। घटना के बाद इसकी जानकारी अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को दी। दिनदहाड़े लूटपाट की घटना होने की सूचना मिलते ही एसपी दीपक भूकर, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया था।
एसपी दीपक भूकर ने खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने पूछताछ में पिछले 8 साल से घर में ही नौकरानी के रूप में काम कर रही महिला को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपने पुरुष मित्र के साथ घटना को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने नौकरानी के द्वारा बताए गए आरोपियों में मेराज पुत्र जमील निवासी एबी नगर थाना कोतवाली उन्नाव, रविंद्र पुत्र विजयपाल निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी ग्रेटर नोएडा, इरशाद पुत्र हाजी रसीद उर्फ पहलवान निवासी मल्लूपुरा सिविल लाइंस को नौकरानी की निशानदेही पर करोवन मोड़ स्थित रघुनाथ खेड़ा के पास गिरफ्तार करने जा रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हैं और घटना को लेकर जांच पड़ताल की है बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास से लूटपाट का माल भी बरामद किया गया है।