Unnao News: टोल की बढ़ी दरे, वाहन स्वामी बोले- सड़को पर गड्ढे है, टोल पर पानी नहीं

Toll Tax: उत्तर प्रदेश के हाइवे पर गाड़ियां लेकर निकलने वालों को अब अधिक टोल देना होगा। राष्ट्रीय राजमार्गो पर सफर करने वालों की जेब पर अब अतिरिक्त भार पड़ेगा।

Report :  Shaban Malik
Update:2024-06-03 15:44 IST

Toll Tax

Unnao News: यूपी में टोल टैक्स में वृद्धि हुई है 2 और 3 मई की आधी रात से बढ़ी हुई दरें लागू हो गई है। प्रदेश के टोल प्लाजा पर 5 से 25 रुपये टैक्स अधिक देना होगा। रात से लागू हुई दरों के आधार पर टोल टैक्स लगना शुरू हो गया। आचार संहिता हटने के बाद अब लोगों की जेब पर असर पड़ता दिखने लगा है। उन्नाव मे लखनऊ-कानपुर नेशनल हाइवे स्थित नवाबगंज टोल प्लाजा पर रोजआना बड़ी संख्या मे छोटे बड़े वाहन टोल पार करते हैं। अब इन वाहन स्वामियों को 5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक की टैक्स राशि देनी होंगी एनएचएआई के इस फैसले से वाहन स्वामियों की जेबो पर बड़ा असर पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश के हाइवे पर गाड़ियां लेकर निकलने वालों को अब अधिक टोल देना होगा। राष्ट्रीय राजमार्गो पर सफर करने वालों की जेब पर अब अतिरिक्त भार पड़ेगा। सरकार के इस कदम से वाहन स्वामी की जेबो पर बोझ बढ़ जायेगा। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल टैक्स की बढ़ी दरें तीन जून से लागू करने का फैसला किया है। आचार संहिता के कारण अब तक इस पर रोक थी। इसका सीधा असर जिले से रोजाना आने-जाने वाले बड़ी संख्या मे छोटे और भारी वाहनों पर पड़ेगा। उन्नाव मे लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे नवाबगंज टोल प्लाजा से गुजर रहे वाहन स्वामियों ने बताया टोल टैक्स तो बढ़ा दिया है। वाहन के मालिकों पर बड़ा असर पड़ेगा। लखनऊ से लेकर कानपुर तक जाने वाले नेशनल हाइवे पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे है। टोल टैक्स पर ना पानी के इंतजाम है ना ही ज्यादा टाइम लाइन मे खडे होने पर टैक्स माफ़ होता हैं। ड्राइवरों ने बतया की टैक्स बढ़ने से मलिक की परेशानी बढ़ जाएगी। अगर एनएचएआई वाले टैक्स लेते हैं तो सड़को को भी सही करें।

क्या थी पूरी दर अब क्या है

लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे नवाबगंज टोल प्लाजा पर पुरानी दर कार की 90 रुपए थी जिको अब बढ़कर नई दर 95 हो गयी है वंही यंहा से गुजरने वाले वाहन और ट्रक की पुरानी दर 310 रुपए थी जो बढ़कर अब नई दर 320 रुपए हो गयी हैँ। छोटे कमर्शल वाहन की पुरानी दर 150 रुपए थी जिसकी बढ़कर नई दर 155 हो गयी हैँ।

शहर से कितनी दूरी पर हैं टोल

लखनऊ- कानपुर नेशनल हाईवे पर नवाबगंज टोल प्लाजा की उन्नाव शहर से 32 किलोमीटर की दूरी है। राजधानी लखनऊ से नवाबगंज टोल प्लाजा की दूरी 30 किलोमीटर है। उन्नाव से लखनऊ की दूरी 62 किलोमीटर है तो वंही कानपुर से लखनऊ की दूरी 82 किलोमीटर है। इस नवाबगंज टोल प्लाजा से रोजआना बड़ी संख्या मे वाहन गुजरते है।

Tags:    

Similar News