Unnao: लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना, कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान
Unnao: डीएम द्वारा समस्त जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारी पोलिंग पार्टियों के साथ ही रवाना होंगे तथा सम्बन्धित बूथ पर ही रात में स्टे करेंगे।
Unnao News: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने बीते दिनों कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। सोमवार को उन्नाव में मतदान हागा। इसके लिए डीएम ने रविवार को पोलिंग पार्टियां दोस्ती नगर स्थित फायर टेनिंग सेंटर से रवाना किया। डीएम द्वारा समस्त जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारी पोलिंग पार्टियों के साथ ही रवाना होंगे तथा सम्बन्धित बूथ पर ही रात में स्टे करेंगे। पोलिंग पार्टियों के लिए खाने-पीने की समस्त व्यवस्थाएं बूथ पर ही सुनिश्चित करायी गयी है। उन्नाव में सोमवार को मतदान सुबह सात बजे से सायं 6 बजे तक कराया जाना है। डयूटी में तैनात सभी अधिकारी अलर्ट एवं एक्टिव रहेंगे। सभी मतदाताओं के प्रति अच्छा व्यवहार रखा जाएगा।
बूथ के अंदर नहीं बनेगी वीडियो फ़ोटो
अफसरों ने निर्देश दिए कि बूथ के अन्दर कोई भी कर्मी, मीडिया को फोटो खींचने या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होगी। सभी मतदान केन्द्रों पर अनाधिकृत वीडियोग्राफी तथा मोबाइल आदि को ले जाने पर कड़ी निगरानी रखी जाएं। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतदान केन्द्र में प्रवेश न करे। मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराने से सम्बन्धी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विकल्पों के अनुसार मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करायी जाए।
समस्या हो तो कंट्रोल रूम से सम्पर्क करेंगे कर्मी
बैठक में बताया गया था कि सभी अधिकारी निर्वाचन कन्ट्रोल रूम नं0 0515-820799 एवं 0515-820794 के सम्पर्क में रहे। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरन्त सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाएं उत्पन्न न हों, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
23 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट
सोमवार को चुनाव होंगे। इसके साथ ही इसकी मतगणना 4 जून को की जायेगी। जनपद में लोकसभा चुनाव हेतु 2498 बूथ केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों पर 23 लाख से अधिक मतदाता शामिल होंगे।