Unnao News: एमपी में पांचवीं बार सरकार बनेगी- प्रहलाद सिंह पटेल, साक्षी महराज के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम में हुए शामिल
Unnao News: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि उन्नाव की धरती पर आया हूं, संविधान दिवस के मौके पर मन की बात सुनने का सौभाग्य मिला।
Unnao News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्याोग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज यानी रविवार (26 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को बीजेपी सांसद साक्षी महराज के आास पर सुना। इस दैरान केंद्रीय राज्य मंत्री, सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता और भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार मौजूद रहे। साक्षी महाराज के आवास के बाहर लगी बड़ी सी एलईडी में मन की बात कार्यक्रम को दिखाया गया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि उन्नाव की धरती पर आया हूं, संविधान दिवस के मौके पर मन की बात सुनने का सौभाग्य मिला। जल जीवन मिशन और जल संरक्षण की चर्चा प्रधानमंत्री जी करते हैं। उन्होने कहा नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 15 अगस्त 2019 को यह संकल्प देश के सामने व्यक्त किया था कि 2024 तक देश के हर परिवार को पाइप लाइन के द्वारा पानी पहुंचाएंगे।
राज्यमंत्री ने कहा 15 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश का आंकड़ा दो प्रतिशत भी नहीं था, आज पाइपलाइन से पानी 67% तक पहुंच रहा है। लेकिन उन्नाव पीछे है इस नाते मैंने साक्षी महाराज जी से बात की थी। इसलिए मैं आज उन्नाव आया हूं। हमें 2024 में लक्ष्य प्राप्त करना है जिलाधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा भी करूंगा।
MP में बीजेपी की पांचवी बार बन रही सरकार: मंत्री
वहीं, मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के बारे में कहा चुनावी मुश्किलें कभी नहीं आती हैं, चुनाव को प्रसन्नता पूर्वक लड़ने का स्वभाव होना चाहिए। उन्होने कहा हम यह मानते हैं चुनाव महत्वपूर्ण अवसर होता है। हमकों मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होने कहा मध्यप्रदेश में बीजेपी के सामने कोई टक्कर में नहीं है। मंत्री ने कहा तीन तारीख का इंतजार कीजिए प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा पांचवी बार सरकार बना रही है।