Unnao News: पीएम रिपोर्ट के बाद चार बच्चों की मौत की उलझी गुत्थी, पेट में मिला जहर!

Unnao News: जनपद के बारासगवर थाना के लालमनखेड़ा गांव में रविवार को चार सगे मासूम भाई-बहनों की मौत की घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए है।

Report :  Shaban Malik
Update:2023-11-21 15:41 IST

उन्नाव में करंट नहीं जहर से हुई थी चार बच्चों की मौत (न्यूजट्रैक)

Unnao News: जनपद के बारासगवर थाना के लालमनखेड़ा गांव में रविवार को चार सगे मासूम भाई-बहनों की मौत की घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल तीन मासूमों के पेट में मिले तरल पदार्थ के जहर होने का अंदेशा जताया गया है। जबकि एक बच्चे की करंट लगने से मौत की बात सामने आ रही है। हालांकि संशय के बीच पुलिस ने करंट लगने से मासूमों की मौत का दावा किया है। आगे की जांच के लिए सभी का बिसरा सुरक्षित किया गया है। दो डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद मासूमों के शव गांव ले जाए गए। जहां चारों बच्चों को बक्सर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एक साथ मिले थे मासूम बच्चों के शव

बता दें कि उन्नाव जिला के बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव लालमन खेड़ा निवासी पिता वीरेंद्र कुमार पासवान के बेटे मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांक (6) और मांशी (4) के शव रविवार को घर के अंदर कोठरी में एक साथ पड़े मिले थे। शवों के पास एक फर्राटा पंखा पड़ा था। शरीर पर काले निशान देख करंट से मौत की आशंका जताई गई थी। एक ही परिवार में चार सगे भाई बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया था। फर्राटा पंखे में करंट उतरने से एक के बाद एक बच्चे चिपक गए थे जिससे बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिसके बाद बच्चों के माता-पिता बदहवास अवस्था में थे जिसके कारण पोस्टमार्टम हाउस तक भी नहीं पहुंच सके थे। पोस्टमार्टम हाउस बच्चों के चाचा व ताऊ पहंचे थे।

सोमवार को हसनगंज सीएचसी के डॉ. रुद्रांश मिश्र और अचलगंज सीएचसी के डॉ. आशुतोष वार्णेय ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया था। रिपोर्ट के अनुसार एक बच्चे के पैर और गले में करंट लगने के निशान मिले थे। बाकी तीन बच्चों के पेट में जहरीला पदार्थ जैसा तरल मिला है। इसके चलते बिसरा सुरक्षित किया गया है। उन्नाव एसपी सिद्धार्थशंकर मीना का कहना है कि डॉक्टर से बात की तो उन्होंने करंट लगने की बात बताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर एक्सपर्ट से दिखवाया जाएगा। उधर, सीओ सिटी के अनुसार एक बच्चे को करंट लगने की पुष्टि हुई है, जबकि तीन में वजह साफ नहीं हो पाने से बिसरा सुरक्षित किया गया है। उनके अनुसार बच्चों के करंट तो लगा है।

Tags:    

Similar News