Unnao News: सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए तीन मजदूर, हालत गंभीर

Unnao News: उन्नाव नगर पालिका सफाई कर्मियों के जीवन के साथ किस प्रकार खिलवाड़ कर रहा है, इसकी बानगी सोमवार को उस समय देखने को मिली, जब सीवर की सफाई करने उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए।;

Report :  Shaban Malik
Update:2024-03-18 14:50 IST

घायल मजदूरों को पहुंचाया गया अस्पताल (Newstrack)

Unnao News: उन्नाव में सीवर लाइन की सफाई कर रहे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। तीनों मजूदर बेहोश हो गए। आनन फानन में मजदूरों को सीवर लाइन से निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है। वहीं, घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। मजदूरों के पारिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

उन्नाव नगर पालिका सफाई कर्मियों के जीवन के साथ किस प्रकार खिलवाड़ कर रहा है, इसकी बानगी सोमवार को उस समय देखने को मिली, जब सीवर की सफाई करने उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। बताया यह जा रहा है कि सीवर अभी तक नगर पालिका को हैंडोवर भी नहीं किया गया। बावजूद इसके सफाई कर्मियों को बिना सुरक्षा उपकारणो का इंतजाम कराये सफाई करने के निर्देश दिए गए थे।

सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटा चौराहा के रहने वाले जितेंद्र पुत्र साहब लाल, पक्का तालाब के रहने वाले राम आसरे पुत्र मोहन, पप्पू पुत्र नन्हके शहर के शिवनगर मोहल्ले में दोपहर को सीवर लाइन की सफाई करने के लिए नीचे उतरे हुए थे। इसी दौरान अचानक विषैली गैस फैलने से तीनों की हालत बिगड़ गई और चीखने चिल्लाने लगे। बाहर मौजूद अन्य साथी कर्मचारियों ने मशक्कत कर उन्हें सीवर लाइन से किसी तरह बाहर निकाला। आनन फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार किया ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बृज कुमार ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन जिस एंबुलेंस से उन्हें कानपुर रेफर किया जा रहा था उसमें ऑक्सीजन न होने के चलते परिजनों में आक्रोश रहा और हंगामा काटा। उसके बाद उन्हें फिर से वार्ड में शिफ्ट किया गया। दूसरी वाहन बुलाकर तीनों को गंभीर घायल अवस्था में कानपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने परिजनों से वार्ता की है कानपुर में बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर से संपर्क किया है।

Tags:    

Similar News