यूपी में 101 इन्स्पेक्टर बने डिप्टी एसपी, यहां देखें नाम
यूपी में 101 इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देकर डिप्टी एसपी बना दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इलाहाबाद में हुई बैठक में इन अफसरों को प्रमोशन देने पर मुहर लग गई है।;
लखनऊ: यूपी में 101 इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देकर डिप्टी एसपी बना दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इलाहाबाद में हुई बैठक में इन अफसरों को प्रमोशन देने पर मुहर लग गई है। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक (सहायक पुलिस महानिदेशक) संजय सिंघल और गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा शामिल हुए।
यह भी पढ़ें.....UP के 6 अफसरों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक पर हिस्से में नहीं आया 1 भी गैलेंट्री अवार्ड
जिन 101 पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देकर डिप्टी एसपी बनाया गया है। उनमें साइबर सेल प्रभारी एसटीएफ इन्द्र प्रकाश सिंह, एटीएस वाराणसी यूनिट में तैनात निरीक्षक विजय मल यादव, एसटीएफ में एन्टी डकैती सेल प्रभारी ऋषिकेश यादव, शहर कोतवाल रायबरेली नागेश मिश्रा, ईओडब्लू में तैनात निरीक्षक अंजनी राय, कानपुर देहात में तैनात शैलेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर जायस अमेठी में तैनात आरपी शाही, इलाहाबाद में निरीक्षक तैनात विवेक रंजन और बाराबंकी में तैनात निरीक्षक विजय राणा भी शामिल हैं।