यूपी: तेज धूप निकलने से तापमान में हुआ मामूली इजाफा

Update: 2018-10-15 05:35 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं आसपास के जिलों में सोमवार सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक बदली का असर रहने से तापमान में कमी आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: निर्माणाधीन स्कूल की बिल्डिंग गिरी, फरार हुआ मालिक, मामला दर्ज

यूपी मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी जबकि कुछ जिलों में बदली का आंशिक असर देखने को मिलेगा। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की उम्मीद है। पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई जिलों में तापमान में कमी आएगी।

यह भी पढ़ें: सड़ती रही मां की लाश तो फ्लैट से आई बदबू ,20 दिन बाद बेटे तक पहुंची की मौत की खबर

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 21.2 डिग्री, गोरखपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 20.1 डिग्री और झांसी का 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News