UP Assembly Budget Session Live Update: हंगामे के साथ फिर शुरू हुई सदन की कार्यवाही, सीएम योगी ने कहा- भाषा की लड़ाई चल रही

UP Assembly Budget Session Live Update: यूपी का बजट सत्र शुरू हो गया है। इसके साथ ही विपक्षियों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-18 09:04 IST

UP Assembly Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां अपने मंत्रियों को मिल्कीपुर और महाकुंभ पर सकारात्मक संदेश देने की हिदायत दी है वहीं विपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने में सहयोग मांगा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनता के हित से जुड़े हर मुद्दों पर सदन में सुचारू रूप से चर्चा करना सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी दलों के नेताओं से सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधाएं न आने देने की भी अपील की है। उधर विपक्ष ने सरकार को महाकुंभ और मिल्कीपुर सहित तमाम मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है। विपक्ष कुंभ के दौरान होने वाले बार बार के अग्निकांडों से भ्रष्टाचार छुपाने की नौकरशाही की चाल को जहां मुद्दा बनाएगा वहीं महाकुंभ के दौरान तीन स्थानों पर हुई भगदड़ की घटना को छिपाने की सरकार की साजिश से भी पर्दा उठाएगा। विपक्ष की रणनीति महाकुंभ के दौरान भगदड़ में हुई मौतों की सही संख्या छिपाने की साजिश से भी पर्दा उठाने की है। इसके अलावा महाकुंभ के दौरान पूरे प्रदेश को जाम की आग में झोंक देने को लेकर भी मुद्दा बनाया जा सकता है।

सुबह 11 बजे दोनों सदनों के समक्ष राज्यपाल आनन्दीबेन का अभिभाषण होगा। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की जातीय जनगणना, महाकुंभ हादसा, मिल्कीपुर उपचुनाव के साथ संभल हिंसा समेत प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है। समाजवादी पार्टी बेरोजगारी और कानून व्यवस्था के मुद्दे और किसानों की समस्या को लेकर सरकार पर हमलावर हो सकती है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस तरह के तमाम विषयों पर समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी दिखायी दे रही है। ऐसे में सदन का यह सत्र हंगामेदार रह सकता है।


Full View


Live Updates
2025-02-18 07:43 GMT

UP Assembly Budget Session Live Update: सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

2025-02-18 07:34 GMT

CM Yogi in Vidhansabha: यूपी बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो गया है।"

2025-02-18 07:29 GMT

UP News: विधान परिषद कल बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित।  


2025-02-18 07:19 GMT

CM Yogi: सदन में बोलते हुए सीएम ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। 

2025-02-18 07:15 GMT

CM Yogi in Parliament: बजट सत्र की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सीएम योगी ने कहा यहाँ भाषा की लड़ाई चल रही है। विपक्ष क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान कर रही है। हमारी सरकार ने भोजपुरी के लिए बोर्ड बना रही है। अवधी के लिए बोर्ड बना रही है। सीएम ने कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है। विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए।


2025-02-18 07:09 GMT

UP Budget Session: वंदे मातरम गीत के गायन के साथ सदन की कार्यवाही पुनः शुरू की गई। 

2025-02-18 06:03 GMT

CM Yogi Statement: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र पर कहा कि आज विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही राज्यपाल द्वारा सदन को संबोधित किया जाएगा। इसके बाद कल से राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी। 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा। सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम अवसर आए हैं जब इतने लंबे समय तक सत्र आहूत किया गया हो। लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो, यह केवल सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष की भी उतनी ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

2025-02-18 05:51 GMT

UP Budget Session: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान सपाई नारेबाजी करते हुए हंगामा करते रहे।

2025-02-18 05:40 GMT

CM Yogi on UP Budget: आज बजट सत्र की शुरुआत होते ही सीएम योगी ने मीडिया कर्मियों के सामने अपनी बात रखी। जहाँ उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश का बजट सदन में पेश होगा। 

2025-02-18 05:26 GMT

UP Assembly Budget Session Live: सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने हाथ में गगरी लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। इसमें लिखा कि नैतिकता का 'अस्थि कलश' .

Tags:    

Similar News